जमुई: बिहार में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार 16 अक्टूबर से अबतक 29 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावे दर्जनों लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. सिवान में 20 और छपरा में 5 लोगों की मौत की प्रशासन ने पुष्टि की है. जहरीली शराब से मौत के बाद राजनीति गरमा गयी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शराबबंदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'बिहार में शराब पीकर लोग मरे नहीं उनकी हत्या की गई है'.
जमुई में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रमः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार 17 अक्टूबर को कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के तहत जमुई पहुंचे थे. जमुई में उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. लोकसभा चुनाव में साथ देने के लिए उनका आभार जताया. साथ ही कार्यकर्ताओं को आनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा. बूथ लेवल तक कार्यकार्ताओं को तैयार करने का निर्देश दिया. जमुई पहुंचे तेजस्वी यादव ने परिसदन में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए शराब से हुई मौत को लेकर बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाये.
"बिहार में शराबबंदी लागू हुए वर्षों बीत गए लेकिन कहां लगी है शराब पर पाबंदी. आज भी आसानी से शराब बाहर से लायी जा रही है, बनायी जा रही है, तभी तो लोग शराब पी रहे हैं, और लगातार मौत की घटनाएं हो रही हैं. सत्ता संरक्षण में सबकुछ हो रहा है. कई जगह तो जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता शराब बेचते हुए पकड़े गए हैं. इसलिए, आज तक न तो माफिया पर कारवाई हुई है और न ही किसी बडे़ अधिकारी पर कार्रवाई हुई है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष