मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर मेडिकल कॉलेज की डीन की दबंगई देखें "झूठ बोला तो खींचकर मारूंगी तमाचा", वीडियो वायरल

Jabalpur Dean threatens to man : जबलपुर मेडिकल कॉलेज की डीन गीता गुईन ने सरेआम एक आदमी को तमाचा मारने की धमकी दी. मौके पर एसडीएम और पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. दरअसल, मामला मेडिकल कॉलेज की खाली जमीन पर मेला लगने से जुड़ा है.

Dean of Jabalpur Medical College threatens
जबलपुर मेडिकल कॉलेज की डीन की दबंगई

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 10:13 AM IST

जबलपुर मेडिकल कॉलेज की डीन की दबंगई

जबलपुर।सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. गीता गुईन का एक वीडियो सुर्खियों में है. जिसमें डॉ.गीता गुईन एक व्यक्ति से कह रही हैं कि झूठ बोला तो खींचकर मारूंगी एक तमाचा. दरअसल, पूरा मामला मेडिकल कॉलेज के एक मैदान में फन फेस्टिवल को लेकर है. मेडिकल कॉलेज का एक बड़ा मैदान मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के खेल गतिविधियों के लिए खाली रहता है. हालांकि सामान्य तौर पर मेडिकल कॉलेज के छात्र यहां खेलने नहीं आते. इसी का फायदा उठाकर कुछ लोग इस पर एक मेला शुरू करने वाले थे.

फन मेले को लेकर विवाद

यह मेला फन मेले के नाम से शुरू किया जा रहा था लेकिन इसे पूरा व्यापारिक स्वरूप दे दिया गया. इसमें सैकड़ों दुकानें लगाई जा रही थीं. मेल पूरे 45 दिनों के लिए लगाया जाना तय था. इसी के चलते यहां पर दुकान लगा शुरू हो गईं. इसकी जानकारी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को लगी. दो दिन पहले भी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने यहां जाकर मेला लगाने वालों से काम रोकने के लिए कहा.

क्यों नहीं रोका काम

मेले की तैयारी कर रहे लोगों का कहना था कि उन्हें अनुमति मिल चुकी है. इस पर मेडिकल कॉलेज की डीन गीता गुईन ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है. इसके बाद भी दुकान लगाने वालों ने अपना काम जारी रखा. इसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और एसडीएम मौके पर पहुंचे. इसी दौरान समझाइश के दौरान दुकान लगाने वाले एक व्यक्ति से डॉ. गीता गुईन की बहस हो गई. उन्होंने उससे कहा कि झूठ बोलेगा तो तमाचा मारूंगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

मेले का काम रुका

जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की आपत्ति के बाद मेले का काम तो रोक दिया गया है लेकिन मेडिकल कॉलेज की डीन का वीडियो चर्चा में है. बता दें कि डॉ.गीता गुईन अपने कामकाज की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं. मेडिकल कॉलेज में डीन बनने से लेकर अब तक उनके कामकाज पर कई बार सवाल उठाए जा चुके हैं. मेडिकल कॉलेज के ही एक डॉक्टर ने इनकी नियुक्ति पर आपत्ति उठाते हुए कोर्ट में मामला लगा दिया था. कोर्ट से स्टे मिलने के बाद इन्हें प्रभारी डीन बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details