सहरसा : बिहार के सहरसा जिले में रविवार को जनवितरण प्रणाली के दबंग डीलर ने अनाज मांगने पर 35 वर्षीय लाभुक महिला की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी. जब महिला के बेटे ने बचाने की कोशिश की तो उसकी भी जमकर पिटाई की गयी. डीलर की पिटाई से मां और बेटे दोनों जख्मी हो गये. परिजनों ने आनन फानन में दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां दोनों इलाजरत है.
कहां की है घटनाः घटना सहरसा जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव की है. आज दोनों मां-बेटा डीलर कैलाश यादव के यहां अनाज लाने के लिए गये थे. जहां डीलर के द्वारा अनाज नहीं दिया गया, इसी को लेकर दोनो में विवाद हुआ. डीलर ने लाभुक महिला को लाठी डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया. जब बेटे अपनी मां को बचाने गया तो उसपर भी लाठी से हमला कर जख्मी कर दिया.