जोधपुर :जिले के बालेसर थाना अंतर्गत कुई ईन्दा गांव में शुक्रवार को एक युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमलावरों ने उसके दोनों हाथ काटने का प्रयास किया और उसे लहूलुहान कर दिया. देर शाम उसे जोधपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस के अनुसार युवक खुद भी बदमाश प्रवृत्ति का है. उसपर कई मामले दर्ज हैं.
बालेसर थाना प्रभारी नरपत दान ने बताया कि कुई इंदा ग्राम क्षेत्र में जोधपुर से पोकरण राष्ट्रीय राजमार्ग 125 के पास में स्थित एक निजी स्टोन कटिंग यूनिट पर बेलवा गांव निवासी 30 वर्षीय भवानीसिंह ईन्दा अपनी गाड़ी लेकर किसी काम से शुक्रवार को आया था. तभी अचानक एक गाड़ी में आए चार हमलावारों ने उसकी कार को टक्कर मार दी. भवानीसिंह गाड़ी से नीचे उतरकर दौड़कर पास में स्टोन कटिंग यूनिट के ऑफिस में घुस गया. हमलावर धारदार हथियार हाथ में लेकर उसके पीछे आए और उसपर हमला किया. इस हमले में भवानीसिंह के दोनों हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गए. घटना के बाद हमलावर फरार हो गए. स्टोन कटिंग यूनिट के मालिक भवानीसिंह को निजी वाहन की सहायता से बालेसर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचा. यहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. युवक का जोधपुर में देर रात ऑपरेशन चला.