करौली. पुलिस ने शुक्रवार को भोले-भाले लोगों को अपने चंगुल मे फंसाकर लाखों रूपए का ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले ठग को दिल्ली से गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है. खास बात यह है की यह ठग पुलिस को चकमा देकर चार साल से फरार चल रहा था. ठग को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने कई बार दबिश दी,लेकिन ठग ठिकाना बदलकर अलग -अलग जगह रहता था. पुलिस की प्राथमिक जांच पडताल मे ठग ने भारत के कोने कोने मे रहने वाले लोगों से ऑनलाइन फ्रॉड चीटिंग की है.
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया की हिंडौन सिटी नई मंडी थाना के प्रकरण मे चार साल से फरार चल रहे 11 लाख रुपए के ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले ठग गोपाल गोयल को दिल्ली के जैतपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया की ठग गोपाल गोयल मूलतः फरीदाबाद (हरियाणा) का रहने वाला है. लेकिन पुलिस को चकमा देकर ठग बार बार जगह को बदल लेता था. पुलिस टीम को ठग के जैतपुर- बदरपुर नई दिल्ली मे छिपे होने की सूचना मिली. जिस पर हिण्डौन डीएसपी गिरधर के सुपरविजन मे थानाधिकारी रामकिशन यादव को ठग को पकड़ने के निर्देश दिए.
पुलिस अधीक्षक ने बताया की हिण्डौन सिटी के नई मंडी थाना पुलिस मे 3 जुलाई 2021 को पीडित राजेन्द्र कुमार महावर ने ऑनलाइन चीटिंग करके करीब 11 लाख 27 हजार 749 रुपए की ठगी होने का मामला दर्ज करवाया था. जिसमें पीड़ित राजेन्द्र महावर को ठग गोपाल गोयल ने कंपनी की ओर से गाड़ी, मकान और विभिन्न आकर्षक उपहार दिए जाने का लालच देकर कंपनी में पीड़ित का रजिस्ट्रेशन, गाड़ी का टैक्स, सिक्योरिटी अमाउंट, पॉइंट इंक्रीमेंट अमाउंट, एनओसी चार्ज आदि के लिए 11 लाख 27 हजार 749 रुपए ऑनलाइन फ्रॉड से आरोपी ने अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए. जिसमें 8 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन गोपाल गोयल के आईसीआईसीआई बैंक में ट्रांसफर होना पाया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया की आरोपी ठग गोपाल की तलाश जारी रखी गई,जिसमें गठित विशेष टीम ने आरोपी गोपाल गोयल को दिल्ली के जैतपुर से गिरफ्तार किया गया है.