तंगला (असम): एक ही परिवार के दो सगे भाइयों की हत्या किए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि एक ही परिवार के पांचवीं और छठी कक्षा के दो स्कूली बच्चों के शव शनिवार को नदी किनारे जंगल के बीच में मिले.
दोनों भाई शुक्रवार की सुबह से ही लापता थे. जोरपुखुरी क्षेत्र के निवासी दो भाइयों कौशिक शर्मा और गौरव शर्मा तथा उदलगुड़ी जिले के तंगला स्थित केंद्रीय जातीय विद्यालय के इन छात्रों के लापता होने से हड़कंप मच गया.
सामान्य दिनों की तरह, शुक्रवार की सुबह दोनों भाई गौरव और कौशिक स्कूल के लिए घर से निकले थे. लेकिन दोनों ही भाई लापता हो गए. वहीं स्कूल में चल रही परीक्षाओं में दोनों भाइयों के अनुपस्थिति होने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बच्चों की मां को फोन किया.
इसके बाद परिजनों ने विभिन्न स्थानों पर उनकी तलाश की, लेकिन शनिवार सुबह तक दोनों छात्रों का कोई सुराग नहीं लगा. वहीं पुलिस ने बच्चों के माता-पिता के द्वारा तांगला पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई, इसके बाद रात भर कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. अंततः शनिवार को दोनों लापता भाइयों के शव तांगला के बांसिरिया इलाके में नदी के किनारे एक सुनसान जगह पर मिले.
दोनों भाइयों के शव पर चोटों के निशान से पता चलता है कि अपराधियों ने इनकी गला रेतकर हत्या की है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. हालांकि जांच के लिए पुलिस ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है. वहीं, मौके पर पहुंचे एक स्थानीय व्यक्ति ने इसे तंगला के लिए काला दिन बताया. उसका कहना था कि यह एक सुनियोजित हत्या है. क्योंकि किसी तरह के पैसे की मांग नहीं की गई थी.
वहीं बताया जाता है कि दोनों बच्चों के पिता ने दो शादियां की थीं. लोगों का कहना है कि हत्या पारिवारिक कारणों से भी हो सकती है, इसलिए पुलिस को शीघ्र जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए. जहां पिता की पहली पत्नी और उसके बच्चे हैं, उन्हें भी जांच के दायरे में लाया जाना चाहिए. स्थानीय लोगों ने दोनों भाइयों की मौत की उचित जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ें- तमिलनाडु में मर्डर, कोर्ट के बाहर दिनदहाड़े हाथ-पैर काटकर युवक की बेरहमी से हत्या