ETV Bharat / state

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने किया जैसलमेर का भ्रमण, बोले- दोनों राज्यों में बहुत सी समानताएं - JAMMU AND KASHMIR CHIEF MINISTER

जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेने जैसलमेर आए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने यहां पटवा हवेली और सोनार दुर्ग का भ्रमण किया.

Jammu and Kashmir Chief Minister
जैसलमेर प्रवास के दौरान सोनार दुर्ग का भ्रमण करते मुख्यमंत्री अब्दुल्ला (Etv Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 21, 2024, 2:12 PM IST

जैसलमेर: स्वर्णनगरी जैसलमेर में आयोजित हो रही 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक से पूर्व शनिवार को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जैसलमेर के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया. वे पहले जैसलमेर की ऐतिहासिक पटवा हवेली पहुंचे. यहां से सोनार दुर्ग का भ्रमण किया.

मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने 5 समूहों में बनी जैसलमेर की पटवा हवेली की बनावट व उसके इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से कड़े बन्दोबस्त थे. जैसलमेर शहर के भीतर पटवा हवेली व नथमल हवेली समेत आसपास के इलाके में पुलिस व आरएससी के जवानों की तैनाती की गई थी. गौरतलब है कि इन पांच हवेलियों के समूह 'पटवा हवेली' की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तारीफ कर चुके हैं.

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने किया जैसलमेर का भ्रमण (Etv Bharat Jaisalmer)

पढ़ें: जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेने पहुंचे जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला

यह हवेली वास्तुकला का एक दिलचस्प नमूना है. यह जैसलमेर शहर में बनी सबसे पहली हवेली थी और दूसरी यह कि यह एक हवेली नहीं, बल्कि पांच छोटी-छोटी हवेलियों का समूह है. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री को उनके गाइड ने बताया कि इन सभी हवेलियों में से पहली हवेलियों का निर्माण 1805 में गुमान चंद पटवा द्वारा किया गया था. यह हवेली सबसे बड़ी है. हवेलियों को ब्रोकेड व्यापारियों की हवेली के रूप में भी जाना जाता है. यह नाम शायद इसलिए दिया गया है, क्योंकि परिवार कढ़ाई वाले कपड़ों में इस्तेमाल होने वाले सोने और चांदी के धागों का कारोबार करते थे. यह जानकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की उत्सुकता और बढ़ गई.

Jammu and Kashmir Chief Minister
जैसलमेर भ्रमण के दौरान एक बुजुर्ग से अभिवादन करते मुख्यमंत्री अब्दुल्ला (ETV Bharat Jaisalmer)

सोनार दुर्ग खूबसूरत: उन्होंने जैसलमेर के ऐतिहासिक व विश्व विख्यात सोनार दुर्ग में स्थित राजा व रानी के महल समेत अन्य कई स्थलों का दौरा किया. जैसलमेर में सोनार दुर्ग के भ्रमण के बाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बहुत ही खूबसूरत है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर और जैसलमेर में काफी कुछ समानताएं है. जम्मू कश्मीर में पहाड़िया और बर्फ है, तो यहां रेगिस्तान और रेत के बड़े बड़े टीले है. जम्मू कश्मीर में लोग लकड़ी पर काम करते हैं, उसी तरह यहां के लोग पत्थर पर नक्काशी का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि जैसलमेर में घूम कर बहुत ही अच्छा लगा और मैं फिर एक बार जैसलमेर आने का प्रयास करुंगा. जीएसटी काउंसिल की बठक लेकर उन्होंने कहा कि कल प्री बजट बैठक थी. अब उम्मीद है कि जो बातें सभी सदस्यों ने केंद्रीय वित्त मंत्री के सामने रखी है, उनको बजट में जोड़ा जाएगा.

जैसलमेर: स्वर्णनगरी जैसलमेर में आयोजित हो रही 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक से पूर्व शनिवार को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जैसलमेर के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया. वे पहले जैसलमेर की ऐतिहासिक पटवा हवेली पहुंचे. यहां से सोनार दुर्ग का भ्रमण किया.

मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने 5 समूहों में बनी जैसलमेर की पटवा हवेली की बनावट व उसके इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से कड़े बन्दोबस्त थे. जैसलमेर शहर के भीतर पटवा हवेली व नथमल हवेली समेत आसपास के इलाके में पुलिस व आरएससी के जवानों की तैनाती की गई थी. गौरतलब है कि इन पांच हवेलियों के समूह 'पटवा हवेली' की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तारीफ कर चुके हैं.

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने किया जैसलमेर का भ्रमण (Etv Bharat Jaisalmer)

पढ़ें: जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेने पहुंचे जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला

यह हवेली वास्तुकला का एक दिलचस्प नमूना है. यह जैसलमेर शहर में बनी सबसे पहली हवेली थी और दूसरी यह कि यह एक हवेली नहीं, बल्कि पांच छोटी-छोटी हवेलियों का समूह है. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री को उनके गाइड ने बताया कि इन सभी हवेलियों में से पहली हवेलियों का निर्माण 1805 में गुमान चंद पटवा द्वारा किया गया था. यह हवेली सबसे बड़ी है. हवेलियों को ब्रोकेड व्यापारियों की हवेली के रूप में भी जाना जाता है. यह नाम शायद इसलिए दिया गया है, क्योंकि परिवार कढ़ाई वाले कपड़ों में इस्तेमाल होने वाले सोने और चांदी के धागों का कारोबार करते थे. यह जानकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की उत्सुकता और बढ़ गई.

Jammu and Kashmir Chief Minister
जैसलमेर भ्रमण के दौरान एक बुजुर्ग से अभिवादन करते मुख्यमंत्री अब्दुल्ला (ETV Bharat Jaisalmer)

सोनार दुर्ग खूबसूरत: उन्होंने जैसलमेर के ऐतिहासिक व विश्व विख्यात सोनार दुर्ग में स्थित राजा व रानी के महल समेत अन्य कई स्थलों का दौरा किया. जैसलमेर में सोनार दुर्ग के भ्रमण के बाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बहुत ही खूबसूरत है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर और जैसलमेर में काफी कुछ समानताएं है. जम्मू कश्मीर में पहाड़िया और बर्फ है, तो यहां रेगिस्तान और रेत के बड़े बड़े टीले है. जम्मू कश्मीर में लोग लकड़ी पर काम करते हैं, उसी तरह यहां के लोग पत्थर पर नक्काशी का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि जैसलमेर में घूम कर बहुत ही अच्छा लगा और मैं फिर एक बार जैसलमेर आने का प्रयास करुंगा. जीएसटी काउंसिल की बठक लेकर उन्होंने कहा कि कल प्री बजट बैठक थी. अब उम्मीद है कि जो बातें सभी सदस्यों ने केंद्रीय वित्त मंत्री के सामने रखी है, उनको बजट में जोड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.