सिमडेगाःकुछ असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार की रात सिमडेगा पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया था. जिसमें ओड़गा ओपी के एएसआई प्रमोद कुमार के सिर पर गंभीर चोट आई है. इसकी पुष्टि एसडीपीओ बैजू उरांव ने रविवार को की है.
पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला
एसडीपीओ ने बताया कि शुक्रवार की देर रात पेट्रोलिंग के दौरान सिमडेगा पुलिस पार्टी ओड़गा चौक पहुंची थी. इस दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों ने पेट्रोलिंग पार्टी का नेतृत्व कर रहे एएसआई प्रमोद कुमार पर हमला कर दिया.घटना में एएसआई प्रमोद कुमार के सिर में गंभीर चोट आई है. उनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कुछ लोग अनई देव नदी के समीप पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस टीम पिकनिक स्पॉट पर पहुंची और लोगों से देर रात तक नदी के समीप नहीं रुकने के अपील की. हालांकि उस वक्त पुलिस की बात मानकर पिकनिक मना रहे लोग वापस तो चले गए थे.
नशे में धुत लोगों ने किया पुलिस पर हमला
लेकिन अचानक सूचना मिली कि देर रात नशे में धुत कुछ लोग डीजे बजाकर नाच रहे हैं. इस दौरान दो पक्षों के बीच आपस में लड़ाई-झगड़ा करने की भी खबर मिली थी. इसकी सूचना ओड़गा ओपी प्रभारी को दी गई. इसके पश्चात एएसआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ओड़गा चौक पहुंची और झगड़ा बंद कराने का प्रयास करने लगी. इसी क्रम में कुछ लोगों ने एएसआई प्रमोद कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने वहां से किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.