जबलपुर।जिले के अधारताल थाना क्षेत्र में मगन सिद्दीकी नाम के भाजपा नेता पर चाकुओं से जानलेवा हमला हुआ है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का आरोप है कि मगन सिद्दीकी अधारताल इलाके में लंबे समय से होने वाले नशे के कारोबार के खिलाफ शिकायत करते रहे हैं. इन्हीं नशे के कारोबारी ने मगन सिद्दीकी के ऊपर हमला करवाया है. वह मगन सिद्दीकी की हत्या करवाना चाहते थे.
पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया
जबलपुर में भाजपा नेता मगन सिद्दीकी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है. देर रात हुई वारदात के बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जानलेवा हमला करने के आरोप में वसीम डांगर, वसीम अली और मोनू अंसारी नाम के तीन आरोपियों को दबोच लिया है. इन्हीं तीनों आरोपियों ने मिलकर ही भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष और पार्टी के सक्रिय नेता मगन सिद्दीकी को घेर कर जानलेवा हमला बोल दिया था.
चाकू से भाजपा नेता पर हमला
चाकू के तेज वार से भाजपा नेता मगन सिद्दीकी के गले में गहरी चोटें आई .है जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल विक्टोरिया में दाखिल कराया गया है. वारदात उस वक्त हुई जब भाजपा नेता मगन सिद्दीकी अपनी मोटर साइकिल से अधारताल थाना इलाके के कृषि विश्वविद्यालय के सामने से गुजर रहे थे. तभी कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर 1 के पास वसीम डांगर ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बीजेपी नेता पर हमला बोल दिया.