बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फायर अलार्म केबिन से आ रही थी बदबू, फंसी मिली लाश, कटिहार सदर अस्पताल की बड़ी लापरवाही

कटिहार सदर अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है .फायर अलार्म केबिन में फंसकर अज्ञात मरीज की दर्दनाक मौत हो गई है.

Katihar Sadar Hospital
फायर अलार्म केबिन में फंसकर मरीज की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 22, 2024, 7:51 PM IST

कटिहार:बिहार के कटिहार में सदर अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. फायर अलार्म केबिन में फंसकर अज्ञात मरीज की दर्दनाक मौत हो गयी. आनन फानन में अस्पताल प्रबंधन ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

फायर अलार्म केबिन में फंसकर मरीज की मौत:दरअसल, पूरा मामला कटिहार सदर अस्पताल का है, जहां फायर अलार्म केबिन में व्यक्ति की फंसकर दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक कौन था और कहां का रहने वाला था , इसके बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया हैं.

दो दिन पहले किसी ने कराया था भर्ती: बताया जाता है कि दो दिन पूर्व कुछ लोगों ने उक्त शख्स को सड़क पर जख्मी देखकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए थे और यहीं पर छोड़ गए थे. जिसके बाद पीड़ित को इमरजेंसी वार्ड में रखकर इलाज किया गया और फिर एक दिन बाद जब हालात में सुधार हुआ तो पीड़ित को दूसरे तले पर स्थित मेल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया.

अलार्म केबिन से आ रही थी बदबू: मेल वार्ड में पीड़ित का इलाज चल रहा था. मंगलवार को जब फायर अलार्म केबिन से बदबू आयी तो इसकी जांच करायी गई तो अंदर लाश फंसी हुई देखी गई. शव को लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. कटिहार सिविल सर्जन जितेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि पीड़ित की पहचान नहीं हो पायी है.

"पूरे मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पेशेंट हिस्ट्री खंगाली जा रही है ताकि यह पता चल सके कि पीड़ित को किसने एडमिट कराया था. फिलहाल , पूरे मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं."- जितेंद्र नारायण सिंह, कटिहार सिविल सर्जन

ये भी पढ़ें

लाश को नोच-नोचकर खा रहे कुत्ते, कटिहार सदर अस्पताल की लापरवाही का सबूत देखिये - Katihar Sadar Hospital

कटिहार में ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details