कटिहार:बिहार के कटिहार में सदर अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. फायर अलार्म केबिन में फंसकर अज्ञात मरीज की दर्दनाक मौत हो गयी. आनन फानन में अस्पताल प्रबंधन ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
फायर अलार्म केबिन में फंसकर मरीज की मौत:दरअसल, पूरा मामला कटिहार सदर अस्पताल का है, जहां फायर अलार्म केबिन में व्यक्ति की फंसकर दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक कौन था और कहां का रहने वाला था , इसके बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया हैं.
दो दिन पहले किसी ने कराया था भर्ती: बताया जाता है कि दो दिन पूर्व कुछ लोगों ने उक्त शख्स को सड़क पर जख्मी देखकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए थे और यहीं पर छोड़ गए थे. जिसके बाद पीड़ित को इमरजेंसी वार्ड में रखकर इलाज किया गया और फिर एक दिन बाद जब हालात में सुधार हुआ तो पीड़ित को दूसरे तले पर स्थित मेल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया.
अलार्म केबिन से आ रही थी बदबू: मेल वार्ड में पीड़ित का इलाज चल रहा था. मंगलवार को जब फायर अलार्म केबिन से बदबू आयी तो इसकी जांच करायी गई तो अंदर लाश फंसी हुई देखी गई. शव को लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. कटिहार सिविल सर्जन जितेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि पीड़ित की पहचान नहीं हो पायी है.