बूंदी. जिले के हिंडोली क्षेत्र के बसोली मोड़ के पास कुएं में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. हिंडोली थाना पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की सहायता से हिंडोली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने मौत को संदिग्ध मानते हुए मेडिकल बोर्ड से युवक का पोस्टमार्टम कराया.
कुएं में मिला शव : हिंडोली थाना अधिकारी पवन मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के बसोली मोड़ के पास कुएं में शव होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कुएं से बाहर निकाला. युवक के सिर में गंभीर चोट के निशान हैं. युवक की पहचान जाबिर हुसैन (25) पुत्र अलादीन निवासी तालाब गांव के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें : बूंदी में 5 साल के बालक की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
इसे भी पढ़ें: रोहित गोदारा का गुर्गा और इनामी बदमाश सहित 4 गिरफ्तार, 6 हथियार भी बरामद - Rajasthan Lok Sabha Election 2024
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा: उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. कुएं के पास युवक की मोटरसाइकिल, मोबाइल तथा जूते-मोजे मिले हैं. पानी में डूबने से युवक की मौत हुई है. पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए मेडिकल बोर्ड से युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.