नई दिल्ली:राजधानी के मॉडल टाउन थाना इलाके में एक घर के अंदर 26 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटका मिला. तीन दिन पहले आसपास के लोगों ने युवक का घर के अंदर देखा था, जिसके बाद से उसका कुछ पता नहीं था. बताया जा रहा है कि मकान अंदर से बंद था. जब लोगों को घर से बदबू आई, तब उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी.
इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और युवक के शव को लटका हुआ देखा. शव को नीचे उतारा गया. शव की हालत देखकर बताया गया कि वह 2-3 दिन पुराना लग रहा है. जानकारी के मुताबिक करीब 8 साल पहले युवक की शादी हुई थी और वह पिछले कुछ महीनों से पत्नी से अलग इस मकान में अकेला रह रहा था. मृतक का छह साल का बेटा है और पत्नी पीजी में नौकरी करती है.