डीग.जिले की तहसील जनूथर के निकटवर्ती गांव में सोमवार को जमीन पर रखे थ्री फेज ट्रांसफार्मर के पास 28 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर डीग जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, मौत की खबर सुनकर मृतक के घर में कोहराम मच गया.
ट्रांसफार्मर के पास शव दिखाई दिया : एएसआई रणधीर सिंह ने बताया कि गारौली निवासी 28 वर्षीय राजेश पुत्र ब्रिजेन्द्र जाट का शव मिला है. गांव के ही सुम्मेरी पुत्र सामंता जाटव के खेत में सुबह मजदूर गेहूं के खेत की कटाई कर रहे थे. इस दौरान उन्हें ट्रांसफार्मर के पास शव दिखाई दिया. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.