सवाई माधोपुर:रवांजना डूंगर थाना क्षेत्र के जुवाड़ गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई. जहां मंगलवार सुबह रवांजना डूंगर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों और ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद सीओ ग्रामीण घनश्याम वर्मा और रवांजना डूंगर थाना अधिकारी यदुवीर सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे.
वहीं ग्रामीणों ने किशोरी का दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. कई देर चले प्रदर्शन के बाद पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीण माने. जिसके बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि किशोरी के माता-पिता निमली गांव में भरने वाले सीता माता के मेले में दुकान लगाने गए हुए थे. इस दौरान किशोरी घर पर अकेली थी.