गया: बिहार के गया जिले के रामपुर थाना अंतर्गत स्थित बाल रिमांड होम के बाथरूम मेंनाबालिग बंदी का शव फंदे से लटकता मिला है. बाल रिमांड होम के बाथरूम में शव मिलने घटना की जानकारी होते ही बाल रिमांड होम में हड़कंप मच गया. तुरंत इसकी सूचना रामपुर थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही रामपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेजे अस्पताल भेज दिया है.
4 महीने से था रिमांड होम में बंद:मृतक की पहचान गया के डेल्हा थाना अंतर्गत बैरागी मोहल्ला के रहने वाले राजेश पासवान के पुत्र 17 वर्षीय अमित राज उर्फ टकला पासवान के रूप में की गई है. बताया जाता है कि डेल्हा थाना अंतर्गत एक कांड में वह बाल ररिमांड होम में बंद था. गोली मारने की घटना में उसे पकड़ा गया था और 20 फरवरी से वह बाल डिमांड होम में बंद था.
"15 वर्ष का बच्चा आखिर आत्महत्या क्यों करेगा? बाल सुधार गृह के लोगों के द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता था. उन लोगों ने ही उसकी हत्या कर दी है. हमलोगों को इंसाफ चाहिए."- मृतक के परिजन