पटना : बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले सरकार कई कामों को पूरा करना चाहती है. उसके कई एजेंडे हैं. इसका असर आज की कैबिनेट बैठक में भी देखने को मिला.
नीतीश कैबिनेट में 136 एजेंडों पर मुहर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कुल 136 एजेंडों पर मुहर लगी है. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा से संबंधित 20 हजार करोड़ की 82 योजना की स्वीकृति दी गई है. मुख्यमंत्री ने 188 योजना की घोषणा अब तक की है. उसमें से 121 योजना की अब तक कैबिनेट से स्वीकृति दे गई है. पथ निर्माण विभाग की सबसे अधिक योजना है.
हरिहरनाथ कॉरिडोर का विकास होगा : काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोर का विकास होगा. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के कंसल्टेंट की बहाली की स्वीकृति दी गई है.
दरभंगा बस अड्डा की स्वीकृति : दरभंगा में बस अड्डा के निर्माण की स्वीकृति दी गई है. इसमें 83 करोड़ 70 लाख की राशि खर्च होगी. कुशेश्वर स्थान को पर्यटन के रूप से विकसित करने के लिए 44 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी गई.
अररिया और खगड़िया में मेडिकल कॉलेज : खगड़िया में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थापना की कैबिनेट में स्वीकृति दी गई है. इसके साथ ही अररिया जिला में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थापना की स्वीकृति दी गई. वीरपुर हवाई अड्डा को विकसित करने के लिए 42 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी गई.
बिहार सरकारी सेवक वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील संशोधन नियमावली 2025 की स्वीकृति दी गई. बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन वस्त्र एवं श्रम नीति 2022 को आकर्षक बनाने एवं निवेश की संभावना बढ़ाने के उद्देश्य से संशोधन की स्वीकृति दी गई.
दो डॉक्टरों को किया गया बर्खास्त : डॉ प्रेम प्रकाश शंकर चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल जमुई और डॉक्टर नागेंद्र नाथ चिकित्सा पदाधिकारी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनपुर महिषी सहरसा के लगातार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर सरकारी सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति दी गई.
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड पटना के लिए अभियंत्रण शाखा के विभिन्न पदों पर संविदा/प्रतिनियुक्ति के माध्यम से 50 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. खेल विभाग बिहार पटना को आवंटित कार्यों के संपादन एवं सुगम संचालन हेतु खेल विभाग बिहार पटना के अंतर्गत खेल निदेशालय पटना का कार्यालय के गठन की स्वीकृति दी गई.
6 नगर निगम में CCTV : वित्तीय वर्ष 2024 -25 में राजकीय 6 नगर निगम में सीसीटीवी परियोजना एवं ट्रैफिक सिग्नल प्रणाली के क्रियान्वयन हेतु 487 करोड़ 5 लाख 81000 की योजना की स्वीकृति दी गई है. आईआईटी रुड़की को परियोजना की परामर्शी नियुक्त करने की भी स्वीकृति दी गई.
महिला विश्व कप कबड्डी चैंपियनशिप 2025 के आयोजन की सहमति दी गई है. इस आयोजन पर 8 करोड़ 25 लाख 72 हजार 729 रुपए की स्वीकृति दी गई है. 15 देश के खिलाड़ी इसमें शामिल होंगे. पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में स्टेडियम के पुनर्निर्माण के लिए 53 करोड़ 99 लाख ₹8000 की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.
पूर्णिया जिला अंतर्गत मां कामाख्या महोत्सव मेला को बिहार राज्य मेला प्राधिकार के प्रबंधन के अंतर्गत राजकीय मेला घोषित करने की स्वीकृति दी गई. मुजफ्फरपुर रामदयालु नगर रेलवे स्टेशन के बीच गोबर सही चौक के पास आरओबी के निर्माण के लिए 132 करोड़ 61 लाख 34760 रुपए की स्वीकृति दी गई.
BLO के मानदेय में बढ़तरी: मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी बीएलओ के पास पारिश्रमिक मानदेय की राशि 1-4-25 से प्रति बीएल ओ ₹6000 प्रति वर्ष से बढ़कर ₹9000 प्रतिवर्ष करने की स्वीकृति दी गई. मुजफ्फरपुर हाजीपुर पथ पर तुर्की एवं राम दयाल नगर रेलवे स्टेशन के बीच सड़क ऊपरी पुल के निर्माण के लिए 248 करोड रुपए की स्वीकृति
आम बजट में बिहार की बल्ले-बल्ले : बता दें कि हाल ही में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया था. इसमें बिहार के लिए कई घोषनाएं की थी. जिसके बाद कहा जाने लगा था कि चुनाव को देखकर ही यह पिटारा खुला है.
ये भी पढ़ें :-
अवैध खनन पर अब 10 लाख तक का जुर्माना, कैबिनेट में 22 एजेंडों पर लगी मुहर