पटना: बिहार में इस साल चुनाव है और राहुल गांधी के दौरे से सियासी पारा चढ़ने लगा है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की बिहार यात्रा एक बार फिर से हो रही है. 20 दिनों में राहुल गांधी की दूसरी यात्रा है. राहुल गांधी की यात्रा पर बीजेपी के बाद नीतीश कुमार के नजदीकी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी जहां भी जाएंगे कांग्रेस का ही नुकसान कराएंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो कुछ भी बोलते हैं पब्लिक अपीरियंस होगा. उससे सिर्फ कांग्रेस पार्टी का ही नुकसान होगा.
जातीय गणना पर राहुल गांधी की अब खुली नींद: जातीय गणना को लेकर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि उनको पता नहीं है बिहार में जातीय गणना कराकर उसका आंकड़ा भी जारी कर दिया गया. सरकार ने उसके बाद दलित और पिछड़ों की संख्या के हिसाब से आरक्षण का प्रतिशत भी बढ़ा दिया. अब उनकी नींद खुली है और नींद में कुछ और देख रहे हैं. जातीय गणना के बारे में उनको कुछ पता नहीं है.
नीतीश ने देश को रोशनी दिखाई: विजय चौधरी ने कहा कि जातीय गणना की बात कोई करेगा और इस मामले में गंभीर है तो उसे नीतीश कुमार हैं. बिहार ने इस मामले में पूरे देश को रोशनी दिखाई है. राहुल गांधी 5 फरवरी को पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने पटना आ रहे हैं. पिछली बार जब राहुल गांधी पटना आए थे तो उन्होंने जातीय गणना को लेकर निशाना साधा था और नीतीश कुमार को घेरा था.
"बिहार में जातीय गणना कराकर उसका आंकड़ा भी जारी कर दिया गया. सरकार ने उसके बाद दलित और पिछड़ों की संख्या के हिसाब से आरक्षण का प्रतिशत भी बढ़ा दिया. अब राहुल गांधी की नींद खुली है. राहुल गांधी जहां जाएंगे कांग्रेस का ही नुकसान करेंगे." -विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री
ये भी पढ़ें
- 'क्रेडिट के लिए ढोंग कर रहे हैं', जातीय जनगणना को लेकर विजय चौधरी का तेजस्वी यादव पर निशाना - VIJAY CHAUDHARY
- 'CM नीतीश ने बिहार की सीमा पर प्रशासन को अलर्ट रहने का दिया निर्देश', बोले विजय चौधरी- 'हिंदू मंदिरों पर हमला निंदनीय' - BANGLADESH
- 'दिवालियापन की हद, निरस्त कानून को नवमी अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव'- तेजस्वी यादव पर विजय चौधरी का तंज - reservation in Bihar
- 'आरक्षण पर राजनीति कर रहा विपक्ष जबकि सरकार केस लड़ रही है', मंत्री विजय चौधरी का बयान - OBC RESERVATION