जोधपुर.पिछले दो दिनों से लापता चल रहे आईआईटी जोधपुर के इंडस्ट्रियल लाइजनिंग ऑफिसर का सोमवार को राजधानी दिल्ली के एक होटल से शव बरामद हुआ. वहीं, शव के साथ मिले दस्तावेज के आधार पर दिल्ली पुलिस ने लाइजनिंग ऑफिसर की शिनाख्त की और इसकी सूचना जोधपुर आईआईटी को दी, जिसके बाद घटना से परिजनों को अवगत कराया गया. इधर, बोरानाड़ा थाना पुलिस ने दिल्ली के नबी करीम थाना से संपर्क किया, जिसके बाद लाइजनिंग ऑफिसर की मौत की पुष्टि हुई. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने करीबी रिश्तेदारों को शव देने की बात कही है. फिलहाल शव दिल्ली की एक मोर्चरी में रखा है.
वहीं, लाइजनिंग ऑफिसर सुनील सानप की हत्या हुई है या फिर उसने आत्महत्या की है फिलहाल इसके बारे में कुछ नहीं बताया है. शव लेने परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. बताया गया कि सुनील बीते 9 फरवरी को मुंबई जाने की बात कहकर घर से निकला था, तभी से उसका कुछ पता नहीं है और आखिरकार सोमवार को दिल्ली के एक होटल से उसका शव बरामद हुआ.
इसे भी पढ़ें -मॉल में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, नए साल का जश्न मनाने के लिए घर से निकला था युवक
बोरनाडा थानाधिकारी देवीचंद ने बताया कि आईआईटी जोधपुर के इंडस्ट्रियल लाइजनिंग ऑफिसर सुनील सानप पाल रोड स्थिति सिद्धार्थ रेजीडेंसी में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. उनकी पत्नी सुवर्णा ने 10 फरवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया गया था कि उनके पति आईआईटी जोधपुर में काम करते हैं. उन्होंने कहा था कि 9 फरवरी को मुंबई जाने के लिए उन्हें छुट्टी मिली थी. सुनील 9 फरवरी की शाम को जोधपुर से मुंबई जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां से अपनी पत्नी को फोन करके उसने बताया कि टीटी से बात हो गई है. रिजर्वेशन मिल जाएगा. इसके बाद सुनील से सुवर्णा की बात नहीं हुई.