झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में बुजुर्ग महिला का शव मिला, लूटपाट के बाद हत्या की आशंका - धनबाद में महिला का शव मिला

Dead body of elderly woman found. धनबाद के केंदुआडीह में एक बुजुर्ग महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला. लूटपाट के दौरान महिला की हत्या की बात कही जा रही है. पुलिस जांच में जुटी है.

Dead body of elderly woman found in Dhanbad
Dead body of elderly woman found in Dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2024, 1:15 PM IST

Updated : Jan 24, 2024, 1:30 PM IST

धनबाद में महिला की हत्या

धनबादः केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोरखपुरी कैंप बस्ती में संदिग्ध अवस्था में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव मिला. महिला का नाम मानती देवी है. आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट करने आए अपराधियों ने एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. महिला घर में अकेली थी. उसका बेटा गांव गया हुआ था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

बता दें कि पड़ोसियों द्वारा सूचना मिलने पर महिला का बेटा गांव से लौटा. जिसके बाद उसने बताया कि लूटपाट के दौरान अपराधियों ने उसकी मां की हत्या कर दी है. वहीं पड़ोसियों के अनुसार मंगलवार को काफी समय तक घर का दरवाजा नहीं खुलने पर अनहोनी की आशंका हुई. जिसके बाद घटना की सूचना केंदुआडीह पुलिस को दी गी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंच छानबीन की.

बुजुर्ग महिला घर में अकेली थी. महिला का बेटा श्रीकांत बीसीसीएल में कार्यरत है. वह अपने गांव देवरिया गया हुआ था. फोन के जरिए उसे घटना की जानकारी दी गई. बुधवार की सुबह महिला का बेटा श्रीकांत अपनी बस्ती पहुंचा. मृतक के बेटे के अनुसार अपराधियों ने लूटपाट कर उसकी मां की हत्या कर दी है. फर्श पर खून के धब्बे के भी निशान हैं. मां के हाथों में सोने के कंगन थे और गले में सोने की चेन, जो कि नहीं है. अपराधियों ने उनके गहने लूटकर उसकी हत्या कर दी है. केंदुआडीह थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि हर बिंदु पर जांच पड़ताल की जा रही है. अपराधी जल्द पुलिस के शिकंजे में होंगे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Last Updated : Jan 24, 2024, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details