राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुएं से उठी बदबू, झांका तो दिखा बुजुर्ग का शव, 12 दिन से था लापता - DEAD BODY OF MAN FOUND IN A WELL

भरतपुर के बयाना सदर थाना क्षेत्र के एक कुएं में बुजुर्ग का शव मिला है. मृतक बुजुर्ग पिछले 12 दिनों से लापता था.

body of elderly man found in a well
कुएं में मिला बुजुर्ग का शव (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 14, 2025, 3:51 PM IST

भरतपुर:जिले के बयाना सदर थाना क्षेत्र के गांव टूंडपुरा में शुक्रवार को 30 फीट गहरे सूखे कुएं में 12 दिन से लापता एक 75 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सदर थाना प्रभारी कृष्णवीर सिंह चाहर ने बताया कि मृतक का शव बयाना के टूंडपुरा गांव में मिला है, लेकिन कानूनी कार्रवाई सूरौठ थाना पुलिस कर रही है. क्योंकि गुमशुदगी की रिपोर्ट वहीं दर्ज कराई गई थी. पुलिस जांच कर रही है कि यह हादसा था या कोई साजिश. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बुजुर्ग की मौत किन परिस्थितियों में हुई. फिलहाल, परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है.

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान करौली जिले के सूरौठ थाना क्षेत्र के गांव रीजवास निवासी रतन सिंह गुर्जर के रूप में हुई है, जो पिछले 12 दिनों से लापता था. ग्रामीणों को कुएं से दुर्गंध आने पर इस घटना का पता चला. स्थानीय ग्रामीण राजकुमार तंवर ने बताया कि रतन सिंह 3 फरवरी को अपने गांव रीजवास से बयाना के टूंडपुरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था. शादी में शामिल होने के बाद दो दिनों तक घर नहीं लौटा, जिससे उनके परिजनों को चिंता हुई. इसके बाद परिजनों ने सूरौठ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पढ़ें:3 दिन से लापता बुजुर्ग का शव कुएं में मिला, जांच में जुटी पुलिस - BODY FOUND IN A WELL

शुक्रवार सुबह टूंडपुरा गांव में कुछ ग्रामीण अपने खेतों की फसलों को देखने गए थे, तभी उन्हें एक सूखे कुएं से तेज दुर्गंध आने लगी. जब उन्होंने अंदर झांककर देखा, तो कुएं में एक शव पड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान होते ही परिजनों को सूचित किया गया, जो मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details