जयपुर: राजधानी जयपुर के तालकटोरा में सोमवार सुबह महिला का शव मिला. पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम की सहायता से महिला को तालकटोरा में ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उसका शव ही मिला. सोमवार सुबह महिला घर से अकेली निकली थी. हालांकि, मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.
माणक चौक थाने के सहायक उप निरीक्षक श्रीराम मीणा ने बताया कि सोमवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली थी कि तालकटोरा में महिला डूब गई है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक महिला अलसुबह से लापता है. वह सुबह करीब 6:00 बजे अकेली घर से निकली थी. महिला की चप्पल तालकटोरा के पास पड़ी थी.
पढ़ें: करौली : जगर नदी में डूबा 12वीं कक्षा का छात्र, 7 घंटे बाद निकाला गया शव
परिजनों ने अंदेशा जताया कि महिला तालकटोरा के पानी में डूब सकती है. इस पर सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलवाया गया. सिविल डिफेंस कर्मियों ने तालकटोरा के तालाब में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान तालकटोरा के बीच में महिला का शव पानी भरने से तैरकर ऊपर आ गया. सिविल डिफेंस की टीम ने कड़ी मशक्कत करके महिला के शव को बाहर निकाला. शव को बाहर निकाल कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने महिला के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
लंबे समय से बीमार थी महिला:एएसआई मीणा के अनुसार मृतक महिला 60 वर्षीय मंजू अग्रवाल है. वह काफी समय से बीमार चल रही थी. मामले को आत्महत्या और अन्य एंगल से भी देखा जा रहा है. पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने बताया कि वह सुबह करीब 6:00 बजे घर से अकेली निकली थी. काफी देर तक घर वापस नहीं पहुंची, तो लापता परिजनों ने तलाश शुरू की. महिला मंजू देवी को खोजने के लिए परिवार के लोग आसपास तलाश करने लगे. इस दौरान तालकटोरा के पास मंजू अग्रवाल की चप्पल को देखकर शक हुआ कि वह यहां पर आई हो और तालाब में गिर सकती है. इसके बाद पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई, जहां से उसका शव निकाला गया.