खेतड़ी (झुंझुनूं): गोठड़ा पंचायत की बाढ़ की ढाणी में रविवार को एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवती का शव दो साल से बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र के कमरे में पड़ा हुआ मिला. युवती की उम्र 22 साल है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है.
थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि दोपहर को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई, तो सामने आया कि ढाणी की एक युवती लापता हुई थी. जिस पर जानकारी जुटाई, तो सामने आया कि बाढ़ की ढाणी निवासी मीना (22) पुत्री रामनिवास सैनी रात को घर से लापता हो गई थी. इस दौरान परिजनों को मौके पर बुलाकर शिनाख्त करवाई, तो परिजनों ने उसकी पहचान कर ली. मृतका खेतड़ीनगर के एक स्कूल में संविदा शिक्षक के रूप में कार्य करती थी. उसका पिता रामनिवास भी मजदूरी करता है.