छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में कार की ड्राइविंग सीट पर मिली लाश, आदिम जाति विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर था मृतक - Dead body found On Driving Seat - DEAD BODY FOUND ON DRIVING SEAT

Dead Body Found In Car बलौदाबाजार में सड़क पर खड़ी कार की ड्राइविंग सीट पर युवक की लाश मिली है. युवक आदिम जाति विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर काम करता था. गाड़ी में शराब की बोतल भी मिली है. पुलिस जांच कर रही है. Balodabazar Crime News

DEAD BODY FOUND ON DRIVING SEAT
बलौदाबाजार कार में लाश (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 11, 2024, 1:28 PM IST

बलौदाबाजार:सड़क में खड़ी एक कार में लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मृत युवक ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ था. गाड़ी सड़क के किनारे लगी हुई थी. लेकिन काफी देर तक कोई गतिविधि नहीं होने पर सुबह टहलने निकले लोगों ने देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी. तुरंत इसकी सूचना पुलिस विभाग को दी गई.

डाटा एंट्री ऑपरेटर की कार में मिली लाश:मृतक के पर्स से मिले ड्राइविंग लाइसेंस व जिला निर्वाचन अधिकारी के ड्यूटी आदेश से उसकी पहचान बसंत कोसले के रूप में हुई है. जो आदिम जाति विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर पदस्थ था. मौके पर पहुंच पुलिस ने आदिम जाति विभाग के अधिकारियों और परिजनों को सूचना दी गई है. परिजनों के पहुंचने पर बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया.

कार में ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए मौत हो गई है. गाड़ी में शराब की बोतल मिली है. डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर था. जांच के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा - राजेन्द्र पाटिल, एएसआई

इलेक्शन में लगी थी ड्यूटी, पीएम के बाद मौत के कारणों का चलेगा पता: फिलहाल मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चला है. मृतक की कार में शराब की बॉटल और डिस्पोजल गिलास. मोबाइल मिला है. फिलहाल कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

सुसाइड नोट लिखकर पास्टर ने दी जान, 3 पर टॉर्चर का आरोप - Suicide note
कवर्धा में महिला की जंगल में इस हालत में मिली लाश, 10 दिन पहले अचानक घर से हो गई थी गायब - Kawardha police
इस बैंक का मैनेजर है चोर, किसानों के खाते में डाला डाका, करोड़ों रुपए किए पार - Manager committed theft in bank

ABOUT THE AUTHOR

...view details