शिमला: जिला के रामपुर बुशहर में डकोलढ़ के समीप एनएच-5 के समीपर एक शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान मस्तराम निवासी देवनगर के तौर पर हुई है. शनिवार दोपहर को एक व्यक्ति सड़क के किनारे बस का इंतजार कर रहा था इसी दौरान उसकी नजरें सड़क से नीचे की तरफ गई, जहां उसने एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में मुंह के बल गिरे देखा और इस बात की जानकारी आसपास के लोगों को दी. इसके बाद को पुलिस को बुलाया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से आधार कार्ड बरामद किया, जिससे उसकी पहचान हो पाई.इसके साथ ही मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि ये व्यक्ति सड़क के किनारे खड़ा होगा और अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि, 'पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए खनेरी अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.'