मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जनकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भगवानपुर में फिर एक व्यक्ति की लहूलुहान लाश मिली है. आशंका जताई जा रही है कि इस व्यक्ति की भी हत्या कर उसका शव फेंक दिया गया है. ग्रामीणों की नाराजगी इसलिये भी बढ़ रही है क्योंकि दो हफ्ते के अंदर हत्या की यह दूसरी घटना है जिसमे अब तक पुलिस की कार्रवाई शून्य है.
व्यक्ति की मिली लाश:भगवानपुर का रहने वाला सुरेश सिंह गोंड रोजाना की तरह जलाऊ लकड़ी लेने के लिए खचखरी पहाड़ के पास गया हुआ था. जंगल में उसने श्याम लाल बैगा उर्फ भिम्मा का शव पड़ा हुआ देखा. इसकी जानकारी उसने भिम्मा के बेटे अजय बैगा को दी. परिजनों ने घटना की सूचना जनकपुर थाने में दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मृतक श्यामलाल बैगा के शरीर में चोट के निशान मिले. सिर में धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.