छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एमसीबी में नहीं थम रहा हत्या का सिलसिला, फिर मिली लाश - Manendragarh Murder - MANENDRAGARH MURDER

Dead body Found In Manendragarh एमसीबी में घर से जंगल लकड़ी लेने गए एक व्यक्ति की लाश मिली है. दो हफ्तों के भीतर इलाके में दो लाश मिलने से दहशत का माहौल है.

MANENDRAGARH MURDER
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में हत्या

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 22, 2024, 12:31 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जनकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भगवानपुर में फिर एक व्यक्ति की लहूलुहान लाश मिली है. आशंका जताई जा रही है कि इस व्यक्ति की भी हत्या कर उसका शव फेंक दिया गया है. ग्रामीणों की नाराजगी इसलिये भी बढ़ रही है क्योंकि दो हफ्ते के अंदर हत्या की यह दूसरी घटना है जिसमे अब तक पुलिस की कार्रवाई शून्य है.

व्यक्ति की मिली लाश:भगवानपुर का रहने वाला सुरेश सिंह गोंड रोजाना की तरह जलाऊ लकड़ी लेने के लिए खचखरी पहाड़ के पास गया हुआ था. जंगल में उसने श्याम लाल बैगा उर्फ भिम्मा का शव पड़ा हुआ देखा. इसकी जानकारी उसने भिम्मा के बेटे अजय बैगा को दी. परिजनों ने घटना की सूचना जनकपुर थाने में दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मृतक श्यामलाल बैगा के शरीर में चोट के निशान मिले. सिर में धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लोगों से पूछताछ की जा रही है. अपराधियों की पतासाजी की जा रही है. गुनहगारों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. -ओमप्रकाश दुबे, जनकपुर थाना प्रभारी

दो हफ्ते पहले मिली लाश में भी पुलिस के हाथ खाली: इसके पहले भी भगवानपुर में ही चार दिनों से लापता व्यक्ति का शव कुएं में डूबा हुआ मिला था. 12 दिन के अंदर यह दूसरी घटना है जो भगवानपुर में हुई है. जिससे लोगों में दहशत के साथ ही पुलिस की ढुलमुल कारर्वाई को लेकर नाराजगी भी है.

धरसीवां में युवक की निर्मम हत्या, मध्य प्रदेश से रोजी रोटी कमाने पहुंचा था रायपुर - Brutal Murder In Dharsiwa
जशपुर में मामूली बात पर मर्डर, पड़ोसी ने रात में खटखटाया दरवाजा तो डंडे से पीटकर मार डाला
बिलासपुर में तीन साल की बच्ची के मर्डर में खौफनाक खुलासा, दुष्कर्म के बाद आरोपी ने की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुई पुष्टि

ABOUT THE AUTHOR

...view details