उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर में हल्दी के दिन मिली दूल्हा-दुल्हन की लाश; 4 दिन बाद होनी थी शादी, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप - SITAPUR NEWS

Sitapur News : युवती के माता-पिता पहले शादी से कर रहे थे इंकार, बाद तय हुआ दोनों का रिश्ता.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2024, 9:16 PM IST

सीतापुर : महमूदाबाद थाना क्षेत्र में हल्दी की रस्म के दिन प्रेमी युगल का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. दोनों का विवाह 25 नवंबर को होना था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है, वहीं युवक के रिश्तेदार ने युवती के बहनोई पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. मौके से दूल्हे का मोबाइल फोन भी गायब है.

अपर पुलिस अधीक्षक डा. प्रवीण रंजन सिंह ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

पुलिस के मुताबिक, महमूदाबाद के बरगदिया वार्ड के गुड्डू गौतम (25) का प्रेम प्रसंग लबे समय से भिटौरा की रुचि गौतम (22) के साथ चल रहा था. युवक गुड्डू के माता-पिता की मौत पूर्व में ही हो चुकी है. युवक अपने चाचा के साथ रहकर काम करता था. युवती के माता-पिता शादी से इंकार कर रहे थे, लेकिन गांव के कई वरिष्ठ लोगों की मध्यस्तता के बाद बेटी की शादी करने को राजी हो गए थे. 25 नवंबर को शादी की तारीख तय हुई थी, जिसके चलते गुरुवार को वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न होना था.

गुरुवार की सुबह युवती के घर पर दोनों का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया. कोतवाल अनिल सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू करते हुए उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी. वहीं युवक के एक रिश्तेदार ने युवती के बहनोई पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है.

अपर पुलिस अधीक्षक डा. प्रवीण रंजन सिंह, सीओ दिनेश शुक्ल मौके पर पहुंचे और मुआयना करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-दिर्नेश दिए. मृतक गुड्डू के रिश्तेदार सुनील भारती के मुताबिक, युवक को युवती के बहनोई ने तीन-चार दिन पहले जान से मारने की धमकी दी थी. सुनील भारती ने रुचि के बहनोई पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है.

अपर पुलिस अधीक्षक डा. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि आज युवक और युवती के शव संदिग्ध अवस्था में मिलने की सूचना मिली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : मेरठ में 50 साल के शख्स की पीट-पीट कर हत्या, अधजला शव मिला

यह भी पढ़ें : रहस्यमयी परिस्थितियों में मिला अधजला शव, अब तक नहीं हो सकी पहचान

ABOUT THE AUTHOR

...view details