झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एफसीआई का दो ट्रक चावल गायब मामले में डीडीसी के नेतृत्व में टीम ने गोदाम का किया निरीक्षण, चावल गायब मामले में तीन लोगों की भूमिका संदिग्ध - DDC Inspected FCI Warehouse - DDC INSPECTED FCI WAREHOUSE

Rice loaded trucks missing in Sahibganj. साहिबगंज के एफसीआई गोदाम से अनाज लेकर निकले दो ट्रक के बीच रास्ते में गायब हो जाने के मामले में डीडीसी के नेतृत्व में टीम ने एफसीआई गोदाम पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने पंजियों की भी जांच की और गोदाम के कर्मियों से पूछताछ की है.

http://10.10.50.75//jharkhand/16-April-2024/jh-sah-01a-fci-jh10026_16042024175528_1604f_1713270328_1038.jpg
DDC Inspected FCI Warehouse

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 16, 2024, 7:46 PM IST

साहिबगंज: डीसी के निर्देश पर डीडीसी सतीश चंद्रा के नेतृत्व में जांच टीम ने साहिबगंज के महादेवगंज स्थित एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया. इस क्रम में जांच टीम ने गोदाम प्रबंधन, भंडारण और संचिका संधारण के कार्य से असंतुष्ट दिखी. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि एफसीआई गोदाम मुख्य सड़क से बहुत दूर पहाड़ पर दुर्गम स्थान पर है. जांच टीम ने गोदाम के स्थान बदलने की आवश्यकता पर जोर दिया.

जांच टीम को 13 मार्च का सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला

जांच टीम ने बताया कि एफसीआई गोदाम में लिफ्टिंग इंचार्ज (अनाज उठाव प्रभारी) के रूप में मानदेय पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर ही ट्रक पर सामान लदवाकर दूसरे स्थान पर भेजने का कार्य करता है. वहीं टीम को जांच के दौरान 13 मार्च का सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला है. वहीं जांच के दौरान भी सीसीटीवी कैमरा बंद पाया गया.

जिरवाबाड़ी थाना से भी ली गई जानकारी

गोदाम के गार्ड ने जांच टीम को बताया कि 13 मार्च को यहां से ट्रक अनाज लेकर निकला था, परंतु अपने निर्धारित स्थान पर अब तक नहीं पहुंचा. इसका पता 28 मार्च को चला. जांच टीम ने जब जिरवाबाड़ी थाना से पता किया तो जानकारी मिली की ऐसा कोई ट्रक अब तक पकड़ा नहीं गया है.

लिफ्टिंग इंचार्ज, ट्रांसपोर्टर और एजीएम की भूमिका संदिग्ध

जांच टीम ने अंदेशा जताते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि लिफ्टिंग इंचार्ज, ट्रांसपोर्टर और एजीएम की मिलीभगत से यह कार्य हुआ है. डीडीसी ने कहा कि पिछले पांच माह का आगत-निर्गत पंजी, भंडार पंजी और सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इसके बाद जांच कर अंतिम प्रतिवेदन समर्पित किया जाएगा. जांच टीम में डीडीसी सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम और जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुन्नु कुमार मिश्रा शामिल थे.

13 मार्च को निकला था ट्रक, 30 मार्च को एजीएम ने थाना में दिया था आवेदन

थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार 13 मार्च को एफसीआई फेज 2 से दो ट्रक चावल लेकर राज्य खाद्य निगम के गोदाम के लिए निकला था. एफसीआई के गोदाम से राज्य खाद्य निगम के गोदाम की दूरी महज 7 किमी है. इसी क्रम में दोनों चावल लदे ट्रक बीच रास्ते से ही गायब हो गए. दोनों ट्रकों पर 350 क्विंटल चावल लोड था. एजीएम में 30 मार्च को थाना में ट्रक मालिक के खिलाफ आवेदन दिया था. इस मामले में पांच अप्रैल को केस दर्ज हुआ है. करीब 14 लाख के चावल की कालाबाजारी हुई थी.

ये भी पढ़ें-

जेएसएफसी गोदाम के लिए निकले दो ट्रक चावल गायब, कालाबाजारी की आशंका - Rice Loaded Trucks Missing

एमडीएम चावल की कालाबाजारी करने का मामलाः पुलिस ने आरोपी प्रभारी प्रधानाध्यापक को किया गिरफ्तार

सीबीआई की टीम जांच करने फिर पहुंची नींबू पहाड़, 5 लाख क्यूबिक मीटर के अवैध खनन का किया जा रहा दावा - Iillegal Mining In Sahibganj

ABOUT THE AUTHOR

...view details