दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के इस इलाके में जल्द झुग्गी की जगह बनेंगे शानदार फ्लैट्स, DDA करेगा निगरानी - jahan jhuggi wahan makan

Delhi Slum Redevelopment: पूर्वी दिल्ली की तीन झुग्गी बस्तियों को डीडीए दोबारा से विकसित (REDEVELOP) करने जा रहा है. ये विकास 'जहां झुग्गी वहां मकान' (jahan jhuggi, wahan makan) की तर्ज पर किया जायेगा. इन झुग्गी बस्तियों में कलंदर कॉलोनी, दीपक कॉलोनी और दिलशाद विहार कॉलोनी शामिल है.

jahan jhuggi, wahan makan
jahan jhuggi, wahan makan

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 16, 2024, 11:20 AM IST

नई दिल्ली:लोकसभा चुनावों से पहले केंद्र सरकार ने दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को तोहफा दिया है. दिल्ली के राज्यपाल वी.के.सक्सेना के निर्देश पर डीडीए झुग्गियों में रहने वाले परिवारों को मकान बनाकर देगा.

दरअसल पूरा मामला पूर्वी दिल्ली का है यहां तीन झुग्गी बस्तियों को डीडीए दोबारा से विकसित (REDEVELOP) करने जा रहा है. ये विकास जहां झुग्गी वहां मकान((jahan jhuggi, wahan makan)की तर्ज पर किया जायेगा. इन झुग्गी बस्तियों में कलंदर कॉलोनी,दीपक कॉलोनी और दिलशाद विहार कॉलोनी शामिल है . इन कॉलोनी में लगभग 4 घर है.

बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने उत्तर पूर्वी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली की झुग्गी बस्तियों का दौरा किया था. जहां उन्होंने पाया था कि इन बस्तियों के लोग नागरिक सुविधाओं से वंचित है और गंदगी में रहने को मजबूर है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में ठंड की छुट्टी, सूरज ने बढ़ाई तपिश, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

इसी क्रम में शुक्रवार को उपराज्यपाल ने दिल्ली विकास प्राधिकरण डीडीए के उपाध्यक्ष सुभाषित पांडा और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की , बैठक में तीन झुग्गी बस्ती में पुनर्वास का काम किये जाने का फैसला लिया गया है. भारत सरकार की जहां झुग्गी वहां मकान योनजा की तर्ज पर पुर्नविकास करने का निर्णय लिया गया है. पूर्वी दिल्ली की ये पहली योजना है जहां झुग्गी की जगह पर मकान देने की तैयारी की जा रही है.

इन बस्तियों में कलंदर कॉलोनी, दीपक कॉलोनी और दिलशाद विहार कॉलोनी को शामिल किया है. इस योजना के तहत झुग्गी में रहने वाले लोगों को आधुनिक सुविधाओं वाले फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे. एलजी ने इस संबंध में डीडीए को खाका तैयार करने और दिये गये समय में काम पूरा करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें-महाठग सुकेश ने फिर सीएम केजरीवाल के नाम लिखी चिट्ठी, कहा- जल्द करूंगा बड़ा खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details