नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्र ने एक बार दिल्ली के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी है जिसमें उसने लिखा है कि नए जेलर को नियुक्त कर मुझे टॉर्चर करने की योजना बनाई जा रही है. सुकेश ने अपनी चिट्ठी के जरिए सीएम केजरीवाल को चुनौती दी है कि आप कुछ भी कर ले लोगों के बीच आपका सच सामने आ गया है और इसका परिणाम जल्दी दिखेगा.
200 करोड़ की ठगी मामले में तिहाड़ के मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्र अपने पत्रों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है और अब एक बार फिर अरविंद केजरीवाल के नाम पर एक चिट्ठी लिखी है. उसने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि 'केजरीवाल जी मुझे डराने और धमकाने की लाख कोशिश करे, लेकिन उसका कोई फायदा आपको होने वाला नहीं है'. सुकेश ने पत्र में लिखा है कि हाल ही में जो आपने जेल सुपरिंटेंडेंट धनंजय रावत को नियुक्त करवाया है उनके द्वारा आप मुझे धमकी दे रहे हैं इससे न हीं मैं अपनी शिकायत वापस लूंगा और ना ही बयान से पलटूंगा. जो मैंने जो बयान सीआरपीसी 164 के तहत दिया है. जो बयान और सबूत मैंने आपके और आपके संगठन के खिलाफ दिये हैं उससे मैं पीछे हटने वाला नहीं. चाहे जो भी प्रयास आप कर ले.
इस चिट्ठी में सुकेश ने आगे लिखा है कि 6 मार्च को आपके एसोसिएट द्वारा मेरे परिवार को फोन पर धमकी भरे लहजे में ये बताया गया कि मेरे जेल में जेलर धनंजय रावत का तबादला किया गया है जिसके द्वारा मुझे टॉर्चर किया जाएगा उसी दिन मैंने इस बात की शिकायत दिल्ली के एलजी के साथ-साथ सीबीआई से कर दी है और अब मैं जेलर रावत के साथ आपके संबंधों को उजागर करूंगा कि कैसे 2020 में सतेंद्र जैन के माध्यम से उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपये मुझसे लिए थे साथी 2021 में उन्होंने मुझसे दो महंगी घड़ियां फिलिप्स की ली थी जिसकी कीमत 2 करोड़ के आसपास है. मैं उन सभी बातों का खुलासा करूंगा और सबूत दूंगा कि कैसे और क्यों आपने मुझे टॉर्चर करने के लिए रावत को मेरे जेल में जेलर अप्वॉइंट करवाया है.
इस चिट्ठी में ये भी लिखा है कि 'जल्द ही मैं एक और जेलर के खिलाफ जो आपका शागिर्द है खुलासा करूंगा' और इन सभी बातों की शिकायत मैंने सीबीआई से भी की. साथ ही सुकेश ने ये भी लिखा है कि सोमनाथ भारती भी आपको डिफेंड नहीं कर पाएंगे जिस तरह से भ्रष्टाचार किया गया है.
ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग तीन बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा
साथ ही 'सुकेश ने लिखा है कि मिस्टर भारती मेरी नजरों में एक ठग से ज्यादा कुछ नहीं है. 2015 से आप लोगों ने बस ठगने का काम किया और अपना व्यवसाय बढ़ाने का काम किया है. आप लोग बस अपना घर भर रहे हैं. लेकिन जनता अब आपके झूठ को पहचानने लगी है और उसका परिणाम जल्दी आपके सामने आ जाएगा और अगर आपने कोई गलती नहीं की है और आप सच्चे हैं तो ईडी और सीबीआई का सामना क्यों नहीं करते और एक बात में साफ तौर पर आपको बता देना चाहता हूं कि मैं आपके और आपके ठग एसोसिएट को पूरी तरह एक्सपोज कर दूंगा. विधानसभा चुनाव में मैं आपके खिलाफ खड़ा होना चाहता हूं और तब आपको पता चल जाएगा कि आपकी क्या औकात है'.
ये भी पढ़ें- CM केजरीवाल को राहत नहीं, आज कोर्ट में होंगे पेश, जानें क्या है पूरा मामला