दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DDA फ्लैट की दूसरे दिन बंपर बिक्री, सस्ता घर चाहिए तो जल्दी करें आवेदन, जानिए कब तक चलेगी बुकिंग - DDA Housing Scheme 2024 - DDA HOUSING SCHEME 2024

DDA Sasta Ghar Scheme: डीडीए हाउसिंग स्कीम 2024 के लिए बुकिंग की प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू हो गई है. दूसरे दिन भी हाउसिंग स्कीम को लोगों से बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है. जानिए अब तक क्या रही फ्लैट बुकिंग की स्थिति....

DDA का सस्ता घर खरीदने पर टूटे दिल्लीवासी
DDA का सस्ता घर खरीदने पर टूटे दिल्लीवासी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 11, 2024, 10:21 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 3:42 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से दिल्लीवालों के लिए इस बार 40,000 से ज्‍यादा फ्लैट बेचने की तीन योजनाएं लॉन्च की गई थी. ऐसे में अब इनकी बुकिंग स्टार्ट हो गई है. खासकर दो हाउसिंग स्कीम जिसमें सस्ता घर और मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम 2024 में आवेदक अपने फ्लैट की बुकिंग जमकर कर रहे हैं. इसके चलते 2 दिनों के भीतर डीडीए ने इन दोनों स्कीम में 2270 फ्लैट बेच डाले हैं. दूसरे दिन आज दोनों स्कीमों में कुल 1170 फ्लैट बेचे गए.

माना जा रहा कि आने वाले दिनों में डीडीए फ्लैट्स बुकिंग में और तेजी आने की संभावना है. द‍िल्‍लीवालों में सस्‍ता घर लेने की संख्या में लगातार इजाफा नजर आ रहा है. यह सभी सस्‍ते घर स्‍कीम वाले फ्लैट्स दिल्ली के रामगढ़ कॉलोनी, रोहिणी सेक्टर 34 और 35, नरेला, लोकनायकपुरम और सि‍रसपुर में बनाए गए हैं.

फ्लैट्स की बुकिंग में भारी इजाफा: दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली वाले इन फ्लैट्स की बुकिंग करने में खूब दिलचस्पी द‍िखा रहे हैं. सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024 में रजिस्ट्रेशन कराने वाले आवेदकों में से 1050 से ज्यादा फ्लैट बुधवार को बेचे जा चुके हैं. जबकि मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम 2024 में 250 फ्लैट दूसरे दिन शाम तक बेचे जा चुके हैं. दोनों स्कीमों में अभी भी 37,438 फ्लैट बचे हुए हैं.

इन स्‍कीम में बने हैं इतने फ्लैट्स:बता दें, डीडीए तीनों हाउसिंग स्कीम में से दो स्कीमों सस्ता घर और मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम में कुल फ्लैट्स की संख्या 39,708 है, जबक‍ि तीसरी हाउस‍िंग स्‍कीम में 173 फ्लैट्स है. यह द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 प्रीम‍ियम फ्लैट्स वाली है, ज‍िसमें बोली के आधार पर फ्लैट आवंट‍ित होंगे. डीडीए की 'सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024' में कुल फ्लैट्स की संख्या 34,177 है. वहीं, 'मध्यमवर्गीय आवासीय योजना 2024 में कुल फ्लैट्स की संख्या 5531 है.

10 सितंबर से शुरू हो हुई बुकिंग प्रक्रिया:दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से इन दोनों स्कीमों के लिए जो फ्लैट की बुकिंग शुरू हो रही है उसमें कुल फ्लैट्स की संख्या 39708 है. इन फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू की गई थी. वहीं, 10 सितंबर से इन फ्लैट की बुकिंग प्रक्रिया शुरू की गई है. अब यह पूरी प्रक्रिया 31 मार्च, 2025 तक जारी रहेगी.

आवंटी को डिमांड लेटर ऑनलाइन जारी: डीडीए ने इस बार फ्लैट्स की बुकिंग के 24 घंटे के भीतर डिमांड लेटर (मांग पत्र) जारी करने की सुव‍िधा भी शुरू की है. डीडीए की ओर से पहले ही साफ कर दिया गया था कि फ्लैट्स की बुकिंग करने के 24 घंटों के भीतर आवंटी को डिमांड लेटर ऑनलाइन जारी कर दिया जाएगा. इसको लेकर डीडीए अधिकारियों की ओर से लगातार प्रयास किs जा रहे हैं, ज‍िसके चलते अब तक 1170 से अधिक डिमांड लेटर ऑनलाइन जारी किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. पहले दिन लोगों ने खरीद डाले DDA के इतने फ्लैट्स, हाउसिंग स्कीम को मिला बंपर रिस्पांस
  2. डीडीए हाउसिंग स्कीम 2024: जल्द करें फ्लैट का रजिस्ट्रेशन, आज से शुरू हो रही है बुकिंग, जानिए कब तक चलेगी प्रक्रिया
  3. DDA दे रहा सस्ता मकान!, आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जान‍िए कहां मिलेगा सबसे सस्ता फ्लैट्स
  4. DDA फ्लैट्स खरीदने वालों के ल‍िए अच्‍छी खबर, इन फ्लैट्स पर म‍िलेगा 15 से 25 पर्सेंट तक ड‍िस्‍काउंट, जानें
  5. द्वारका में आपके लिए DDA लेकर आया पेंटहाउस, जानिए, HIG, MIG की कीमत
Last Updated : Sep 12, 2024, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details