हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में हीट वेव को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश - heat wave Arrangements in Nuh - HEAT WAVE ARRANGEMENTS IN NUH

Heat Wave Arrangements in Nuh: इस बार अप्रैल के महीने से ही हीट वेव शुरू हो गई है. जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को गर्मी से बचाने के लिए नूंह प्रशासन ने पूरे इंतजाम कर लिए हैं. उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं.

Heat Wave Arrangements in NuhHeat Wave Arrangements in Nuh
नूंह में हीट वेव को लेकर प्रशासन अलर्ट

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 27, 2024, 2:03 PM IST

नूंह:देश के कई राज्यों में गर्मी का प्रचंड रूप दिखना शुरू हो गया है. गर्मी और हीट वेव को देखते हुए हरियाणा के नूंह में प्रशासन की ओर से बचाव को लेकर विशेष एडवाइजरी जारी की गई है. जिसके तहत अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. लोगों को लू से बचाव के लिए संबंधित अधिकारियों से विशेष एक्शन व लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया गया है.

हीट वेव को लेकर इंतजाम:उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि इस बार गर्मी बहुत ज्यादा पड़ने वाली है. इस जानकारी के मद्देनजर हमने सभी विभागों को दिशा-निर्देश दिए हैं, कि अपने-अपने एरिया में ज्यादा से ज्यादा पानी की व्यवस्था करें. पब्लिक हेल्थ विभाग को भी आदेश दिए गए हैं, कि जहां पर जरूरत हो वहां पानी के टैंकरों की व्यवस्था करें. इस दौरान गर्मी में यदि लोगों की तबीयत खराब होती है, तो स्वास्थ्य विभाग को स्पेशल दिशा-निर्देश दिए गए हैं. उपायुक्त ने लोगों से भी अपील की है कि लू के समय जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें. स्कूलों में भी पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है.

बच्चों और बुजुर्गों पर हीट वेव का असर: वहीं, डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि इस बार अप्रैल से ही हीटवेव शुरू हो गई है. इस बार पहले से ज्यादा गर्मी पड़ेगी. हाई टेंपरेचर की वजह से अभी से ही डी हाईड्रेड के मरीज मिलने शुरू हो गए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि इस मौसम में ज्यादा ठंडा पानी पीने से बचें. ज्यादा से ज्यादा नॉर्मल पानी पीएं, नींबू पानी पीना चाहिए, ताकि गर्मी से बचाव किया जा सके और स्वास्थ्य में भी सुधार रहे. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग और बच्चे गर्मी से ज्यादा प्रभावित होते हैं. गर्मी में बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थ देने चाहिए. बुजुर्गों में इम्युनिटी सिस्टम वीक हो जाता है जिसकी वजह से हीटवेव उन्हें ज्यादा प्रभावित करती है. बुजुर्गों को समय-समय पर ओआरएस का घोल देना चाहिए. ताकि बुजुर्गों का स्वास्थ्य भी ठीक रहे.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना, जानें मौसम का हाल - Haryana Weather Update

ये भी पढ़ें:हरियाणा में सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए चलेगी फ्री बस, इस दिन से होगी शुरू, महेंद्रगढ़ हादसे के बाद फैसला - Free School Bus In Haryana

ABOUT THE AUTHOR

...view details