दौसा. मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के गांव नाहर खोहरा में मंगलवार को शिकार की तलाश में आया पैंथर एक बकरे का पीछा कर रहा था, लेकिन शिकार को लपकने के चक्कर में पैंथर बकरे के साथ करीब 100 फीट गहरे कुएं में जा गिरा. मामले की सूचना मिलने के बाद सिकराय रेंजर रामकिशन मीना और फॉरेस्टर दिनेश मीना वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. हालांकि, वनकर्मियोंं को 7 घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के बाद भी पैंथर को कुएं से बाहर निकालने में सफलता नहीं मिली.
बकरे की तलाश में पहुंचे परिजन तो कुएं में साथ दिखा पैंथर : ग्रामीण टीकाराम मीना ने बताया कि बकरे की तलाश में जब परिजन कुएं के पास पहुंचे तो, उन्होंने टॉर्च से उजाला किया, जहां कुएं के अंदर पैंथर बैठा हुआ नजर आया और उसके साथ बकरा दिखा. इस दौरान कुएं में बकरा और पैंथर के होने की सूचना आग की तरह गांव में फैल गई, जिसे देखने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए.