राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ATM लूट का इनामी बदमाश गिरफ्तार, आरोपी अंतरराष्ट्रीय गैंग का सदस्य - Dausa Crime - DAUSA CRIME

Dausa ATM Loot Case, राजस्थान के दौसा में डेढ़ साल पहले एटीएम लूट मामले के इनामी बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपी अंतरराष्ट्रीय गैंग का सदस्य है. पूछताछ में चौंकाने वाली कहानी सामने आई है.

Crime in Dausa
ATM लूट का इनामी बदमाश गिरफ्तार (ETV Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 8, 2024, 5:42 PM IST

दौसा. पुलिस ने जिले में एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के एक इनामी बदमाश को फलोदी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी जयपुर रेंज, जिला और मानपुर पुलिस के टॉप 10 बदमाशों की सूची में है. पुलिस के अनुसार आरोपी संगठित रूप से एक गैंग बनाकर वारदात को अंजाम देते हैं.

ऐसे में आरोपियों ने प्रदेश में चोरी, नकबजनी और एटीएम लूट की दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है. बता दें कि जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में स्थित सिकराय कस्बे में एसबीआई का एटीएम है, जिसे कुछ बदमाश 11 नवंबर 2022 को रात में बोलेरो कैंपर गाड़ी से उखाड़कर ले गए थे.

गश्त कर रहे जाब्ते से की मारपीट : इस दौरान मामले की सूचना लगने के बाद बदमाशों को रात्रि गश्त कर रहे जाब्ते ने रोकने का प्रयास किया था, लेकिन बदमाश गश्त कर रहे एक होम गार्ड को उठाकर ले गए. वहीं, जान से मारने के इरादे से होम गार्ड के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गए. वहीं, मामले की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची मानपुर पुलिस ने गंभीर घायल होम गार्ड जवान को सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया था.

पढ़ें :अंधविश्वास ! बाबा ने श्रद्धालु को हवन कुंड में धकेला, सामने आई हैरान करने वाली सच्चाई - Superstition in Kuchaman

एटीएम में थी 10 लाख से अधिक की राशि : पुलिस के अनुसार बदमाशों ने जिस एटीएम को लूटा था, उसमें 10 लाख रुपये से अधिक की राशि थी. इस दौरान दौसा एसपी ने एटीएम लूट मामले में टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. मानपुर थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने कुछ समय बाद ही लूटे गए एटीएम सहित कुछ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, आरोपी चंद्रपाल सैनी उर्फ सीपी (26) पुत्र सुरेश कुमार निवासी टीबा वाली ढाणी तन गांवड़ी नीमकाथाना फरार चल रहा था. ऐसे में दौसा एसपी द्वारा आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया. इस दौरान आरोपी को फलोदी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.

एटीएम लूट, चोरी और नकबजनी की दर्जनों वारदातों को दिया अंजाम : पुलिस के अनुसार आरोपी अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े हुए हैं. ऐसे में गिरफ्तार आरोपी ने अपने साथी बदमाशों के साथ मिलकर प्रदेश के चौथ का बरवाड़ा सवाई माधोपुर, बांदीकुई दौसा, डबोक उदयपुर, शम्भूगढ़ भीलवाड़ा, पंडिवाड सिरोही, रूपनगढ़ अजमेर सही कई जिलों में चोरी, नकबजनी और एटीएम लूट की वारदात करना कबूल किया है. ऐसे में पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details