दतिया :उत्तर प्रदेश के कुंडा के चर्चित विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने पीतांबरा पीठ पर पूजा अर्चना की. शुक्रवार को राजा भैया दोपहर 3 बजे सड़क मार्ग से दतिया पहुंचे. यहां पर क्षत्रिय समाज के लोगो ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया. इसके बाद राजा भैया पीताम्बरा पीठ पहुंचे. यहां मां बगलामुखी माता की आराधना की. इसके साथ ही वानखंडेश्वर महादेव पर जलाभिषेक किया. राजा भैया पहली बार मां बगलामुखी के दरबार में पहुंचे. मां बगलामुखी मंदिर के प्रांगण में राजा भैया करीब 30 मिनिट तक रहे.
मां बगलामुखी की शरण में अचानक क्यों पहुंचे यूपी के चर्चित विधायक राजा भैया
उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने दतिया स्थित मां पीतांबरा पीठ में पूजा-अर्चना की.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 6 hours ago
जानकारों का कहना है कि मां बगलामुखी को सत्ता की देवी भी माना जाता है. पीठ से जुड़े लोग बताते हैं कि मां की आराधना से राजनीति में नेताओं को खासी उन्नति मिलती है. यही कारण है कि पीतांबरा पीठ पर आए दिन बड़े राजनेताओं का आना-जाना लगा रहता है. यहां सालभर नेताओं के अनुष्ठान चलते रहते हैं. शनिवार का दिन मां की आराधाना के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. शनिवार को पीतांबरा पीठ पर विदेश के लोगों का भी आना-जाना लगा रहता है.
- कुंडा के राजा भैया की मुराद होगी पूरी, बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री से मिला अटल वरदान
- बागेश्वर बाबा बंद कराएंगे धर्म के नाम पर तमाशा, भगवा-ए-हिंद के आगाज का ऐलान
बागेश्वर बाबा की पदयात्रा में भी शामिल हुए राजा भैया
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता में शामिल होने के लिए भी राजा भैया पहुंचे थे. इस मौके पर राजा भैया ने कहा था "बांग्लादेश में हिंदुओं पर अन्याय हो रहा है. सभी हिंदू एकजुट होने चाहिए. इस प्रकार की और भी यात्राएं निकलनी चाहिए. हिंदुओं में जात-पात खत्म करने के लिए बाबा बागेश्वर की यात्रा बड़ा कदम है. जो भी संत इस प्रकार की यात्रा करेगा, उसके लिए हमारी पार्टी का पूरा सहयोग रहेगा."