राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सहायक सांख्यिकी अधिकारी और सहायक अभियंता के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की बढ़ाई तिथि, जानिए संशोधित डेट - ASO Application Date Extended - ASO APPLICATION DATE EXTENDED

सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती और सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 के ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ा दी गई है.

RPSC
राजस्थान लोक सेवा आयोग (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2024, 7:56 PM IST

अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2024 और सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 15 सितंबर को रात्रि 12 बजे तक कर दी है. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर तक ही थी. आयोग ने इस संबंध में शुद्धि पत्र जारी किया है. विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि 5 अगस्त, 2024 को राजस्थान राज्य अभियांत्रिकी सेवाओं के अंतर्गत सहायक अभियंता के कुल 1014 पदों और आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के लिए सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 43 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया गया था. उन्होंने बताया कि सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन अवधि 12 अगस्त से 10 सितंबर तक थी. वहीं सहायक अभियंता के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त से 12 सितंबर तक तिथि निर्धारित की गई थी.

पढ़ें:आरपीएससी: सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 25 को अजमेर और जयपुर में होगी, अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र कल जारी होंगे - aso exam on 25 august

मेहता ने बताया कि तकनीकी कारण से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अवधि को बढ़ाया गया है. निर्धारित अवधि के बाद ऑनलाइन आवेदन का लिंक निष्क्रिय हो जाएगा. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. परीक्षा तिथि और स्थान के संबंध में आयोग जल्द ही सूचित करेगा. उन्होंने बताया कि आवेदन की तिथि को बढ़ाने के संबंध में आयोग की ओर से शुद्धि पत्र जारी किया गया है तथा शैक्षणिक योग्यता, वर्ग वार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि विज्ञापन की शेष शर्तें यथावत रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details