अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2024 और सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 15 सितंबर को रात्रि 12 बजे तक कर दी है. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर तक ही थी. आयोग ने इस संबंध में शुद्धि पत्र जारी किया है. विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि 5 अगस्त, 2024 को राजस्थान राज्य अभियांत्रिकी सेवाओं के अंतर्गत सहायक अभियंता के कुल 1014 पदों और आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के लिए सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 43 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया गया था. उन्होंने बताया कि सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन अवधि 12 अगस्त से 10 सितंबर तक थी. वहीं सहायक अभियंता के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त से 12 सितंबर तक तिथि निर्धारित की गई थी.