दरभंगाःबिहार में BPSC की ओर से शिक्षक बहाली के तृतीय चरण की परीक्षा चल रही है. परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार को दरभंगा के एक परीक्षा केंद्र पर उस समय हंगामा मच गया जब अभ्यर्थियों ने शिक्षकों पर ही नकल कराने का आरोप लगाया. अभ्यर्थियों का कहना है कि सेंटर पर कुछ खास अभ्यर्थियों को शिक्षकों ने नकल कराई.
अभ्यर्थियों ने एक महिला अभ्यर्थी को पकड़ाः अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा अवधि खत्म होने के बाद सबकी उत्तर-पुस्तिकाएं तो ले ली गयीं लेकिन कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा अवधि खत्म होने के बाद भी लिखने की छूट दी गयी. इस बात को लेकर हुए हंगामे के दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने एक महिला अभ्यर्थी को नकल करते पकड़ लिया. इस दौरान आरोपी छात्रा ने अपना चिट बाथरूम में फेंक दिया और अपना एडमिट कार्ड भी फाड़ दिया.
जिला स्कूल में हुआ हंगामाःजानकारी के मुताबिक ये हंगामा जिला स्कूल में हुआ. जिस महिला अभ्यर्थी पर चिट करने का आरोप था उसके और एक दूसरी महिला अभ्यर्थी के बीच हाथापाई भी हुई. आरोपी छात्रा अपनी जान बचाने के लिए प्रिंसिपल के चैंबर में घुस गयी. जिसके बाद सभी अभ्यर्थी प्रिंसिपल चैंबर के पास पहुंच गये और हंगामा करने लगे.