जगुनाथ रेड्डी, एसएसपी (ETV BHARAT) दरभंगाःबिहार के दरभंगामें फिलीस्तीन का झंडा लहराने का मामला सामने आया है. इसको लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि ये वीडियो दरभंगा में निकाले गये मुहर्रम जुलूस का है जिसमें एक युवक फिलीस्तीन का झंडा लहरा रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
सोमवार को निकाला गया था जुलूसः इसको लेकर जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक मुहर्रम के पहले दिन यानी सोमवार को मिट्टी लाने की रस्म के दौरान ये जुलूस निकाला गया था. इस जुलूस का आयोजन दरभंगा जिला मुहर्रम कमेटी की ओर से किया गया था. इस दौरान किला घाट स्थित जिला मुहर्रम कमिटी कार्यालय के सामने जुलूस में कुछ युवक इस्लामिक झंडे के साथ फिलीस्तीन का झंडा भी लहराने लगे.
वीडियो वायरल हुआ था एक्टिव हुई पुलिसः जुलूस में फिलीस्तीन का झंडा लहराने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और अब मामले की जांच में जुट गयी है. इसको लेकर पुलिस ने जिला मुहर्रम कमेटी के सदस्यों से पूछताछ भी की है.
"मीडिया के माध्यम से मुहर्रम के जुलूस में फिलीस्तीन झंडा लहराने का वीडियो प्राप्त हुआ है. इस वीडियो की जांच का जिम्मा सदर एसडीपीओ अमित कुमार को दिया गया है. जुलूस में कई अलग-अलग प्रकार के झंडे दिख रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद इसको लेकर जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी."जगुनाथ रेड्डी, वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा
ये भी पढ़ेंःवाह रे पंचायत ! अस्मत की कीमत लगा दी 4 लाख रुपये, पीड़िता को थाने से भगानेवाले थानाध्यक्ष को एसपी ने किया निलंबित - Absurd decision of Panchayat