गया: बिहार के गया में शराबी पुलिसकर्मी गिरफ्तार हुआ है. यह कार्रवाई शेरघाटी के एसडीपीओ ने की है. आरोपी पुलिसकर्मी की पहचान अजय कुमार तिवारी के रूप में हुई जो आमस थाना में ईआरएसएस 2 (डायल 112) में पोस्टेड है. अजय तिवारी शराब के नशे में देर रात उत्पात मचा रहा था. इसी दौरान सूचना मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
ड्यूटी के दौरान नशे में था जमादारः मामले की पुष्टि करते हुए शेरघाटी के एसडीपीओ शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात को जमादार को गिरफ्तार किया गया है. जमादार अजय कुमार तिवारी के संबंध में सूचना मिली थी कि वह शराब के नशे में है. इसके बाद कार्रवाई की गई. डायल 112 की गाड़ी के साथ शेरघाटी अनुमंडल मुख्यालय के इमामगंज मोड़ से गिरफ्तार किया गया. शराब के नशे में धुत पाया गया. ब्रेथ एनेलाइजर से जांच के दौरान 359 एमजी अल्कोहल का सेवन पाया गया.
"सूचना मिली थी कि जमादार अजय तिवारी नशे में थे. इसी के आधार पर अजय तिवारी को डायल 112 की गाड़ी के साथ इमामगंज मोड़ से गिरफ्तार किया गया है. ब्रेथ एनेलाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है." -शैलेंद्र सिंह, एसडीपीओ, शेरघाटी, गया जिला
बीते महीने चालक हुआ था गिरफ्तार: गौरतलब हो कि इससे पहले बांकेबाजार थाना का पुलिस चालक भी नशे में धुत पाया गया था. उसकी गिरफ्तारी की गई थी. पुलिस वाहन का चालक विशाल कुमार को शेरघाटी के एसडीपीओ ने ही गिरफ्तार किया था. इस तरह लगातार पुलिसकर्मियों के द्वारा शराब सेवन के भी मामले आ रहे हैं. गया एसएसपी ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
"आमस में डायल 112 में पोस्टेड पुसअनि अजय कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया गया है. यह शराब के नशे था. शराबबंदी को सख्ती से लागू करने और सबके लिए समान कानून निश्चित करने के लिए गया पुलिस प्रतिबद्ध है. पुलिस जमादार की गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है." -आशीष भारती, एसएसपी, गया.
यह भी पढ़ेंः
- 'तस्करी प्रशासन का बिजनेस बन गया है..' सिवान में जहरीली शराब से मौत पर खड़े हुए सवाल
- तो क्या हुआ बिहार में शराबबंदी है, यहां तो घूंट लेकर लोग जमकर झूमते हैं, देखें VIDEO
- शराब पीकर स्कूल पहुंच गए हेडमास्टर और शिक्षक, पुलिस की गाड़ी तक टांगकर ले जाना पड़ा
- शराब तस्कर का दुस्साहस, पुलिस को कुचलने का प्रयास, बाल-बाल बचे अधिकारी