पटना:दरभंगा एम्स निर्माण की केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद इस पर क्रेडिट लेने की होड़ भी शुरू हो गई है. राज्यसभा में जदयू के सांसद और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है तो वहीं जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी केंद्र को धन्यवाद दिया है. नीरज ने दरभंगा एम्स के बहाने नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव पर निशाना भी साधा है.
राज्य सरकार 150 एकड़ मुफ्त देगी जमीन: नीरज ने कहा राज्य सरकार के द्वारा दिए गए प्रस्ताव शोभन बाईपास दरभंगा में एम्स बनेगा, इसकी मंजूरी मिली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर 150 एकड़ जमीन निशुल्क स्थानांतरित किया जाएगा. साथ ही साथ बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं भी राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी. अब विपक्ष इसका भी क्रेडिट ले रहा है. तेजस्वी जनता का क्रेडिट खो हो चुके हैं और आपको चरवाहा विद्यालय का क्रेडिट लेना चाहिए.
"राष्ट्रीय जनता दल के विधायक दल के नेता माननीय तेजस्वी यादव जी अपने विधायकों का तो मानसून सत्र में क्रेडिट अंदरूनी खो दिए, लापता पाए गए, अंतरिक्ष में थे या आकाश में या पाताल में थे या लंदन स्कूल आफ इकोनॉमिक्स में भाषण दे रहे थे. पता ही नहीं चला शारीरिक रूप से तो मीडिया को मिले लेकिन साक्षात रूप से विधायकों को दर्शन नहीं दिये. राजद के विधायकों के बीच खुद का अंदरूनी क्रेडिट खो रहे हैं."-नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू
केंद्र सरकार की तकनीकी टीम की रिपोर्ट पर स्वीकृति:वहीं संजय झा ने कहा है कि दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा शोभन-एकमी बाईपास के निकट प्रस्तावित भूमि का सर्वेक्षण करने 18-19 मार्च 2024 को दरभंगा आई केंद्र सरकार की तकनीकी टीम ने अपनी रिपोर्ट में उक्त भूमि को एम्स निर्माण के लिए उपयुक्त बताया है. इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रस्तावित भूमि पर एम्स के निर्माण को मंजूरी दे दी है.
"इस मंजूरी के लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपनी ओर से तथा संपूर्ण मिथिलावासियों की ओर से कोटि-कोटि आभार प्रकट करता हूं. हमें विश्वास है, दरभंगा में एम्स का निर्माण अब जल्द शुरू होगा."- संजय झा,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, जेडीयू