चरखी दादरी :दंगल गर्ल और भाजपा नेत्री बबीता फोगाट ने हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर फोगाट बहनों के साथ धोखा करने के आरोप लगाये है. उन्होंने कहा है कि हुड्डा सरकार की खेल नीति के तहत उनको और गीता फोगाट को डीएसपी के पद पर नियुक्ति नहीं दी गई. हालांकि कोर्ट से न्याय मिला और दोनों बहनों को भाजपा की सरकार ने सम्मान से नौकरी जॉइन करवाई. कांग्रेस सरकार में बापू-बेटा ने खिलाड़ियों का हक मारते हुए भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया है.
हुड्डा पर वादाखिलाफी के आरोप :दरअसल बबीता फोगाट मंगलवार को अपने चरखी दादरी के निवास पर प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रही थी और इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर वादा खिलाफी करने के सनसनीखेज आरोप लगा दिए. उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार के दौरान उन्हें और गीता फोगाट को डीएसपी नहीं बनाया गया था. इसके बाद जब उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया, तब उन्हें उनका हक मिला
खिलाड़ियों के साथ हुआ धोखा :बबीता फोगाट ने आगे बोलते हुए कहा कि हुड्डा सरकार के दौरान फोगाट बहनों के साथ ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा के खिलाड़ियों के साथ अन्याय और धोखा किया गया था. साथ ही उन्होंने दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर सदन में झूठे आंकड़े पेश करने के आरोप लगाए और कहा कि हरियाणा अब कांग्रेस से हिसाब मांगेगा. बबीता फोगाट ने जजपा-इनेलो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये दोनों एक थी पार्टी के नाम से मशहूर हो गई हैं. बबीता ने इस दौरान बीजेपी से विधानसभा चुनाव लड़ने की दावेदारी भी पेश की और कहा कि पार्टी हाईकमान अगर मौका देगा तो वे जरूर चुनाव लड़ेंगी.