कुरुक्षेत्र: अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज आज यानी गुरुवार, 28 नवंबर को शाम तीन बजे किया जाएगा. इसका शुभारंभ राज्य के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे. लेकिन उससे पहले गीता जयंती महोत्सव को लेकर 'गीता रन' का आयोजन किया गया है. यह आयोजन कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तम बाग से किया गया. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने गीता रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
गीता जयंती महोत्सव की शुरूआत: बेदी ने कहा कि इंटरनेशनल गीता जयंती महोत्सव का आयोजन अबकी बार 28 नंबर से लेकर 15 दिसंबर तक किया जा रहा है. आज गीता रन कार्यक्रम से इंटरनेशनल गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि 18 दिन के गीता जयंती महोत्सव के कार्यक्रम में कई राज्य से कलाकार पहुंचेंगे और अपने-अपने राज्य की संस्कृति के रंग बिखेरेंगे.
'बीजेपी जीतेगी राज्यसभा चुनाव': इसके अलावा, कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि राज्यसभा के चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. हरियाणा में मात्र एक सीट पर चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी संख्या बल ज्यादा है. निश्चित रूप से हरियाणा की राज्यसभा की सीट बीजेपी ही जीतेगी और हो सकता है कि अपना उम्मीदवार भी मैदान में न उतरे. उन्होंने उम्मीदवार के नाम के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यह फैसला शीर्ष नेतृत्व का है.
पंजाब सरकार पर बेदी का निशाना: उन्होंने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार ने किसानों के लिए बहुत सी योजनाएं बनाई है. न्यूनतम समर्थन मूल्य भी किसानों को हरियाणा में दिया जा रहा है. यह पंजाब के किसान दिल्ली जाने की बात कहते हैं, क्योंकि वहां किसानों के लिए सरकार द्वारा न कोई योजना बनाई गई है और न ही लागू की गई है. पंजाब सरकार अपने राज्य के किसानों का सहयोग नहीं कर रही है. वहां पर न ही उनको फसलों का उचित मूल्य दिया जाता है और न ही प्राप्त मात्रा में उनको बिजली मिलती है. ऐसे में वहां की सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए और किसान हितैषी फैसले लेने चाहिए.
ये भी पढ़ें: नए साल 2025 में शुरू होगा पंचकूला का मदर एंड चाइल्ड केयर अस्पताल! चुनाव से पहले हुआ था उद्घाटन
ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव के लिए कौन होगा हरियाणा बीजेपी का उम्मीदवार? रेस में इन नेताओं का नाम, 20 दिसंबर को होगा चुनाव