बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में 'ऑपरेशन टाउन क्लीन'...अवैध मकानों और दुकानों पर चला 'पीला पंजा' - ANTI ENCROACHMENT DRIVE

पटना में एक बार फिर बुलडोजर चलाया जा रहा है. यही नहीं अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

ANTI ENCROACHMENT DRIVE
पटना में अतिक्रमण हटाओं अभियान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2025, 4:21 PM IST

पटना: राजधानी पटना को स्वच्छ और सुंदर बनाने का काम लगातार चल रहा है. इसी कड़ी में दानापुर नगर को स्वच्छ-सुंदर और जाम से निजात दिलाने को लेकर एक बार फिर नगर परिषद प्रशासन ने अपना अभियान तेज कर दिया है. बेलीरोड से रुपशपुर से आरपीएस मोड़ तक टाउन क्लीन ऑपरेशन चलाया गया.

अतिक्रमण करने वालों वसूला गया जुर्माना: वहीं सगुना मोड़ नगर प्रशासन के द्वारा शहर का हर्ट जोन कहे जाने वाले इलाके के मुख्य डीपीएस मोड़ से मंगल सर्विस लेन तक अतिक्रमण हटाया गया. प्रशासन ने बुलडोजर से सड़क किनारे स्थायी व अस्थायी रूप से बने झोंपड़ियों, गुमटियों को ध्वस्त किया. दुकानों को ट्रैक्टर में लादकर हटाया गया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूला गया.

अतिक्रमण करने वालों वसूला गया जुर्माना (ANTI ENCROACHMENT DRIVE)

अतिक्रमण करने वाले हो जाए सावधान!: नगर परिषद के नगर प्रबंधक ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. वहीं उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को लिखित सूचना दी गयी है कि दोबारा अतिक्रमण करने वाले पर सख्त कानूनी कार्रवाई करें. इस अभियान में सफाई निरीक्षक संजय कुमार, अमीन व पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. वहीं ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर रतन किशोर सहित पुलिस लाइन से 20 महिला और पुरुष फोर्स तैनात रहे.

पटना में टला नगर निगम का बुलडोजर (ETV Bharat)

डीएम ने दिया आदेश:राजधानी पटना में अतिक्रमण से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. जिसको लेकर जिला अधिकारी चन्द्रशेखर सिंह के आदेश पर दानापुर नगर परिषद के कार्यपालक पंकज कुमार के द्धारा टीम गठित कर दानापुर बेलीरोड रुपशपुर से लेकर आरपीएस सगुना मोड़ सहित खगौल में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा.

"अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूली किया जा रहा है. वहीं शाम चार बजे तक समय दिया जा रहा हैं कि अपना समान हटा लें नही तो कानूनी करवाई की जाएगी."-ब्रजेश कुमार सिंह, नगर प्रबंधक दानापुर

पढ़ें-नक्सलियों का उत्पात, लाखों की पोकलेन मशीन को फूंका, फायरिंग कर फैलायी दहशत - POCLAIN MACHINE BURNT IN GAYA

ABOUT THE AUTHOR

...view details