मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री का घर पूछा और फिर खुद पर डाल लिया ज्वलनशीन पदार्थ, बोला-मंत्री का रिश्तेदार नहीं लौटा रहा पैसे - damoh man tried commit suicide

मध्य प्रदेश सरकार में पशुपालन मंत्री लखन पटेल के दमोह स्थित घर के बाहर एक व्यक्ति ने आत्मदाह करने की कोशिश की. व्यक्ति ने आरोप लगाया कि मंत्री के भतीजे ने उससे पैसे लिए हैं, जो वह अब वापस नहीं कर रहा है. जबकि मंत्री ने इस मामले में हाथ खड़े कर लिए हैं.

Damoh A person tried commit suicide
मंत्री का घर पूछा और फिर खुद पर डाल लिया ज्वलनशीन पदार्थ, बोला-मंत्री का रिश्तेदार नहीं लौटा रहा पैसे

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 6:25 PM IST

मंत्री के घर के बाहर एक व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार में पशुपालन मंत्री लखन पटेल के दमोह स्थित घर के बाहर एक व्यक्ति ने आत्मदाह करने की कोशिश की. उसने आरोप लगाया कि मंत्री का भतीजा नीतेश ने उससे 66 हजार रुपए लिए थे, लेकिन अब पैसे नहीं लौटा रहा है. साथ ही पैसे वापस मांगने पर उसे मंत्री के नाम पर धमकाया जा रहा है. उधर इस मामले में मंत्री ने कहा कि जिसका नाम लिया जा रहा है उससे मेरा कोई संबंध नहीं है.

दमोह में मंत्री के घर के बाहर एक व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास

घर का पता पूछा फिर डाल लिया ज्वलनशीन पदार्थ

पुलिस के मुताबिक, 'आत्मदाह का प्रयास करने वाला व्यक्ति क्षेत्र के सीतापुर गांव का रहने वाला लाखन गडरिया है. वह मंत्री लखन पटेल का घर पूछते हुए यहां पहुंचा. फिर मंत्री के घर के बाहर उस व्यक्ति ने आरोप लगाया कि मंत्री लखन पटेल के कथित भतीजे ने उससे 66 हजार रुपए लिए थे. यह पैसे उसने नीतेश को यूपीआई एप फोन-पे के माध्यम से दिए थे. अब पैसे मांगने पर नीतेश नहीं दे रहा है. नीतेश कहता है कि हमारे फूफा राज्यमंत्री हैं. इसके बाद युवक ने कहा कि उसके साथ अन्याय हुआ है और फिर उसे अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल लिया. हालांकि इसके बाद बंगले पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आत्मदाह की कोशिश कर रहे युवक को पकड़ लिया.'

ये भी पढ़ें:

राज्यमंत्री के बेटे ने मचाया बवाल, मंत्री जी को जाना पड़ा थाने फिर भी नहीं बनी बात

सागर के सदर इलाके में तनाव, दो समुदाय के लोग आमने-सामने, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

मंत्री बोले मामले में उनका कोई लेना-देना नहीं

वहीं इस मामले पर मंत्री लखन पटेल ने कहा कि ''इस मामले में उनका कोई लेना देना नहीं है. इस घटना की जानकारी से पता चला है कि दोनों मिलकर ठेकेदारी करते थे. उनके बीच भुगतान के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है. जिस नीतेश का नाम लिया जा रहा है. वह मेरा रिश्तेदार नहीं है. समाज के नाते रिश्ता जरूर है. हालांकि क्षेत्र के होने की वजह से मैं दोनों का जानता हूं''.

ABOUT THE AUTHOR

...view details