भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार में पशुपालन मंत्री लखन पटेल के दमोह स्थित घर के बाहर एक व्यक्ति ने आत्मदाह करने की कोशिश की. उसने आरोप लगाया कि मंत्री का भतीजा नीतेश ने उससे 66 हजार रुपए लिए थे, लेकिन अब पैसे नहीं लौटा रहा है. साथ ही पैसे वापस मांगने पर उसे मंत्री के नाम पर धमकाया जा रहा है. उधर इस मामले में मंत्री ने कहा कि जिसका नाम लिया जा रहा है उससे मेरा कोई संबंध नहीं है.
घर का पता पूछा फिर डाल लिया ज्वलनशीन पदार्थ
पुलिस के मुताबिक, 'आत्मदाह का प्रयास करने वाला व्यक्ति क्षेत्र के सीतापुर गांव का रहने वाला लाखन गडरिया है. वह मंत्री लखन पटेल का घर पूछते हुए यहां पहुंचा. फिर मंत्री के घर के बाहर उस व्यक्ति ने आरोप लगाया कि मंत्री लखन पटेल के कथित भतीजे ने उससे 66 हजार रुपए लिए थे. यह पैसे उसने नीतेश को यूपीआई एप फोन-पे के माध्यम से दिए थे. अब पैसे मांगने पर नीतेश नहीं दे रहा है. नीतेश कहता है कि हमारे फूफा राज्यमंत्री हैं. इसके बाद युवक ने कहा कि उसके साथ अन्याय हुआ है और फिर उसे अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल लिया. हालांकि इसके बाद बंगले पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आत्मदाह की कोशिश कर रहे युवक को पकड़ लिया.'
ये भी पढ़ें: |