दमोह।देश के प्रसिद्धजैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर में 16 अप्रैल को होने वाले आचार्य पद के पदारोहण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके लिए बड़े बाबा के मंदिर पर आकर्षक लाइटिंग की गई है. लाइटिंग में मंदिर की भव्यता देखते ही बन रही है. मन को लुभाने वाली आकर्षक लाइट्स को देखकर ऐसा लगता है मानो चांद जमी पर उतर आया हो. ये सभी लाइटें इटली से मंगवाई गई हैं और इन पर करोड़ों रुपये खर्च किया गया है.
16 करोड़ की लाइट्स से मंदिर जगमग
शाम ढलते ही कुंडलपुर के बड़े बाबा का मंदिर रंगबिरंगी लाइटों से जगमगा उठता है. एक साथ कई रंगों को बिखेरने वाली इन लाइटों से जैन तीर्थ की छठा अद्भुत नजर आती है. नवनिर्मित विशाल मंदिर में आकर्षक और मनोहारी लाइटें लगाई गई हैं. बताया जाता है कि इटली से साज सज्जा का सारा सामान आया है. इसमें करीब 1500 प्रकार की कई रंगों की लाइट्स से मंदिर को रोशन किया गया है. लाल,पीली,नीली,हरी,गुलाबी और कई रंगों की इन लाइट्स में मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है. इन लाइट्स पर 16 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. ये सभी लाइट्स इटली से मंगवाई गई हैं.
मंदिर की एक झलक देखने उमड़े श्रद्धालु
रात में मंदिर की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. सिर्फ जैन समाज के ही नहीं बल्कि देश भर से लोग बड़े बाबा के दर्शनों और जगमगाती लाइट देखने के लिए कुंडलपुर जा रहे हैं. गर्भ गृह सहित सभी गुंबदों को सजाया गया है. मंदिर के अंदर की लाइटिंग मन मोह लेने वाली है. इसके अलावा सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल को भी सजाकर उसे नगर का स्वरूप दिया गया है. कुंडलपुर कमेटी के अनुसार 2022 में जब आचार्य श्री के सानिध्य में गजरथ महोत्सव हुआ था उस समय तत्कालीन कुंडलपुर कमेटी ने इटली की एक कंपनी से संपर्क किया था तथा मंदिर में लाइट लगाने के लिए अनुबंध किया गया था. जो कि अब जाकर पूरा हुआ है.