मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इटली की लाइटों से जगमग हुआ कुंडलपुर में बड़े बाबा का मंदिर, 16 अप्रैल को होगा आचार्य पदारोहण - Jain Pilgrimage Kundalpur Temple - JAIN PILGRIMAGE KUNDALPUR TEMPLE

प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर में नवनिर्मित विशाल मंदिर आकर्षक और मनोहारी लाइटिंग से जगमग हो रहा है. मंदिर के अंदर और बाहर कई प्रकार की रंगबिरंगी लाइटें मंदिर की शान में चार चांद लगा रही हैं. करोड़ों रुपये की ये लाइटें इटली से मंगवाई गई हैं. 16 अप्रैल को यहां आचार्य पदारोहण का भव्य कार्यक्रम होना है.

DAMOH KUNDALPUR TEMPLE
16 करोड़ की लाइट्स से मंदिर जगमग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 6:48 PM IST

16 अप्रैल को होगा आचार्य पदारोहण

दमोह।देश के प्रसिद्धजैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर में 16 अप्रैल को होने वाले आचार्य पद के पदारोहण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके लिए बड़े बाबा के मंदिर पर आकर्षक लाइटिंग की गई है. लाइटिंग में मंदिर की भव्यता देखते ही बन रही है. मन को लुभाने वाली आकर्षक लाइट्स को देखकर ऐसा लगता है मानो चांद जमी पर उतर आया हो. ये सभी लाइटें इटली से मंगवाई गई हैं और इन पर करोड़ों रुपये खर्च किया गया है.

16 करोड़ की लाइट्स से मंदिर जगमग

शाम ढलते ही कुंडलपुर के बड़े बाबा का मंदिर रंगबिरंगी लाइटों से जगमगा उठता है. एक साथ कई रंगों को बिखेरने वाली इन लाइटों से जैन तीर्थ की छठा अद्भुत नजर आती है. नवनिर्मित विशाल मंदिर में आकर्षक और मनोहारी लाइटें लगाई गई हैं. बताया जाता है कि इटली से साज सज्जा का सारा सामान आया है. इसमें करीब 1500 प्रकार की कई रंगों की लाइट्स से मंदिर को रोशन किया गया है. लाल,पीली,नीली,हरी,गुलाबी और कई रंगों की इन लाइट्स में मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है. इन लाइट्स पर 16 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. ये सभी लाइट्स इटली से मंगवाई गई हैं.

मंदिर की एक झलक देखने उमड़े श्रद्धालु

रात में मंदिर की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. सिर्फ जैन समाज के ही नहीं बल्कि देश भर से लोग बड़े बाबा के दर्शनों और जगमगाती लाइट देखने के लिए कुंडलपुर जा रहे हैं. गर्भ गृह सहित सभी गुंबदों को सजाया गया है. मंदिर के अंदर की लाइटिंग मन मोह लेने वाली है. इसके अलावा सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल को भी सजाकर उसे नगर का स्वरूप दिया गया है. कुंडलपुर कमेटी के अनुसार 2022 में जब आचार्य श्री के सानिध्य में गजरथ महोत्सव हुआ था उस समय तत्कालीन कुंडलपुर कमेटी ने इटली की एक कंपनी से संपर्क किया था तथा मंदिर में लाइट लगाने के लिए अनुबंध किया गया था. जो कि अब जाकर पूरा हुआ है.

ये भी पढ़ें:

Kundalpur Mahotsav: बड़े बाबा के वस्त्रों-आभूषण की लगी बोली, भक्तों ने 2 करोड़ 17 लाख में खरीदे

कुंडलपुर पंचकल्याणक महोत्सवः 176 बालिकाओं ने लिया ब्रह्मचर्य व्रत, अबतक 101 किलो सोने का आया दान

16 अप्रैल को होगा आचार्य पदारोहण

प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर में एक बार फिर जैनियों का महाकुंभ शुरू हो गया है. जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर में आचार्य पदारोहण 16 अप्रैल को होगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बड़े बाबा के मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यहां पर आचार्य विद्यासागर जी महाराज की अंतिम इच्छा के अनुरूप उनके अनुज मुनि श्री समय सागर जी महाराज को आचार्य पद से सुशोभित किया जाएगा. इसके लिए देशभर से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. जैन समाज के लोगों में इस महोत्सव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस कार्यक्रम को और अधिक भव्य बनाने के लिए कुंडलपुर कमेटी जिला प्रशासन सहित जैन समाज की विभिन्न संगठनों की लगातार बैठकें हो रहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details