दमोह। नगर का सबसे बड़ा और प्राचीन फुटेरा तालाब समय के साथ अपना महत्व खोता जा रहा है. लोगों को जलस्रोतों और जल का महत्व समझाने के लिए सरकार कई तरह के कार्यक्रम करती रहती है, लेकिन लोग उसका महत्व नहीं समझ पाते हैं. जल और जल स्रोतों का महत्व समझाने के लिए दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर खुद फावड़ा लेकर तालाब की गंदगी साफ करने उतर गए. उनके साथ विभिन्न विभागों के कर्मचारी भी फावड़ा तसला लेकर सफाई करने लगे.
पुराने जल स्रोतों का संरक्षण जरूरी
सरकार जल गंगा संवर्धन अभियान चला रही है, जिसमें जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है. इस अभियान के तहत रविवार को जिला कलेक्टर रविवार को सुबह फुटेरा तालाब पहुंचे और फावड़ा लेकर तालाब में उतर गए. उनको देखकर अन्य कर्मचारी भी तालाब की सफाई में जुट गए. उन्होंने बताया कि बढ़ते गर्मी को देखकर लगता है कि आने वाले कुछ सालों में भयंकर जल संकट पैदा हो सकती है. इसलिए पुराने जल स्रोतों को संरक्षित कर बहुत जरूरी है, पानी का सदुपयोग ही जल संकट से बचा सकता है.
गंगा संवर्धन अभियान
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि "प्रदेश सरकार द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है. सही मायने में यह अभियान जनता का अभियान है. इसी क्रम में नीतेश प्यासी और चक्रवर्ती के संयोजन में हम सब यहां पर जुटे हैं. मुझे बताया गया है कि चक्रवर्ती की 365 दिन फुटेरा तालाब में काम करते रहते हैं. असली जल योद्धा तो ऐसे ही लोग हैं."