दमोह:लगातार बारिश होने से जिले में कई पुल और रास्ते डूब गए हैं. सभी नदी-नाले उफान पर हैं. लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया है. रास्ता बंद होने के कारण गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस पुल पर फंस गई. पुल पर पानी के तेज बहाव के चलते एंबुलेंस आगे नहीं बढ़ पाई, जिसके बाद ग्रामीणों ने एसडीआरएफ की मदद से महिला को खाट पर लिटाकर नाला पार कराया और फिर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया.
तेज बहाव के कारण एंबुलेंस फंसी
दमोह जिले में एक ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीडा हुई. परिजन ने जननी सुरक्षा एंबुलेंस को फोन करके बुलाया. एंबुलेंस महिला को लेकर अस्पताल जा रही थी, लेकिन रास्ते में पड़ने वाले लामती नाले का वाटर लेवल काफी बढ़ा हुआ था. पानी का बहाव तेज होने के कारण एंबुलेंस नाला पार नहीं कर पाया. महिला को वापस लौटना पड़ा. ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वायरल वीडियो कलेक्टर सुधीर कुमार तक पहुंचा. उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत स्थानीय एसडीएम राकेश मरकाम और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा.
बांस की चारपाई की मदद से कराया पार