रामगढ़: जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते यहां का मौसम खुशनुमा हो गया. झमाझम बारिश का असर अब मोहल्ले, नालों और नदियों में दिखने लगा है. बारिश के कारण नदियां और तालाब लबालब भर गए हैं. जहां तालाब ओवरफ्लो कर रहा है, तो वहीं नदियों ने विकराल रूप का धारण कर लिया है, जिसका असर तबाही के रूप में दिखना शुरू हो गया है. तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से दामोदर नदी का जलस्तर उफान पर पहुंच गया है.
दामोदर नदी के बढ़ते जलस्तर के बारे में जानकारी देते संवाददाता (ETV BHARAT) भारी बारिश के कारण कई घर डूबे गए हैं. जिले में दामोदर नदी उफान पर नजर आ रही है. इसके साथ ही नदी के निचले इलाकों के घरों में पानी घुस गया है. लोग अपने-अपने सामानों को लेकर इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं. वहीं, कुछ लोग अपने सामानों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने में लगे हुए हैं.
इधर, शहर के मुक्तिधाम में भी दामोदर नदी का असर देखने को मिला है. दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते मुक्तिधाम का शवदाह गृह में करीब 10 फीट ऊपर तक तेजी से पानी बहने लगा. इससे शवदाह गृह भी क्षतिग्रस्त हो गया. इतना ही नहीं निचले इलाकों में पानी भरने से कई घर डूब गए. घरों में रखा सामान डूब गया. कई इलाकों में कमर तक पानी भर गया. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के बीच रामगढ़ जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है और न ही इस भारी बारिश में मदद के लिए कोई हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें:मां छिन्नमस्तिके मंदिर में पहुंचा दामोदर और भैरवी नदी का जलस्तर, बलि स्थल में भरा बाढ़ का पानी
ये भी पढ़ें:रजरप्पा मंदिर के आसपास बाढ़ जैसे हालात! लगातार बारिश से बढ़ा दामोदर और भैरवी नदी का जलस्तर