चंडीगढ़: दक्षिण भारत में आए तूफान फेंगल का असर उत्तर भारत समेत हरियाणा में भी देखने को मिल सकता है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक फेंगल के कारण उत्तर भारत समेत हरियाणा में घना कोहरा हो सकता है. इसके अलावा वायु की गुणवत्ता भी खराब हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा-चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में 28 से 30 नवंबर के दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
हरियाणा पर दिखेगा चक्रवाती तूफान का असर? भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव बन रहा है. ये 13 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. अगले 12 घंटों तक ये इसी रफ्तार से आगे बढ़ता रहेगा. जिसके चलते उत्तर भारत में तेज हवाएं चलने की संभावना है. जिसके चलते उत्तर भारत समेत हरियाणा में शीतलहर का प्रकोप भी देखने को मिल सकता है.
घने कोहरे की चेतावनी: मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से भी मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. फिलहाल हरियाणा का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. वहीं अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले सप्ताह में हरियाणा का तापमान तेजी से गिर सकता है. जिससे की ठंड में इजाफा होगा. कोहरे का प्रकोप भी देखने को मिलेगा.
हरियाणा में वायु प्रदूषण: फिलहाल राहत की बात ये है कि हरियाणा के एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक 27 नवंबर 2024 की सुबह 6 बजे तक अंबाला का AQI 98 रहा. इसके अलावा फरीदाबाद का 172, फतेहाबाद का 206, गुरुग्राम का 216, हिसार का 250, जींद का 206, कुरुक्षेत्र में 140, भिवानी का 199, बल्लभगढ़ का 229, चरखी दादरी का 192, कैथल में 151, करनाल का एक्यूआई 118 रहा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के लोगों को प्रदूषण से मिली राहत, आज 16 जिलों में कोहरे का अलर्ट