मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आ रही है रजाई लेकर चलने वाली ठंड, फेंगल शीतलहर के साथ लाएगा खून जमाने वाली सर्दी - CYCLONE FENGAL EFFECT IN MP

मध्य प्रदेश में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक फेंगल तूफान का असर एमपी में दिख सकता है. दिसंबर महीने में शीतलहर चलने की संभावना है.

CYCLONE FENGAL EFFECT IN MP
मध्य प्रदेश में फेंगल मारेगा फिरकी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 10:50 PM IST

इंदौर: बंगाल की खाड़ी में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ और फेंगल तूफान के कारण मध्य प्रदेश के मौसम में भी बदलाव देखा जा रहा है. मालवा अंचल में तूफान के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि ठंड का असर दिसंबर अंतिम सप्ताह में देखने को मिलेगा. फिलहाल मालवा रीजन में अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री चल रहा है. जबकि न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री बना हुआ है. हालांकि दिसंबर माह में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने जा रहा है.

मालवा अंचल में पाला पड़ने के आसार

मौसम वैज्ञानिक एचएल खपेड़िया के मुताबिक "आने वाले दिनों में फेंगल तूफान के चलते मौसम में बदलाव देखने मिलेगा. हवा की दिशा में भी इस दौरान परिवर्तन रहेगा, लेकिन दिसंबर के अंत सप्ताह से लेकर जनवरी महीने में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इस दौरान शीत लहर चलने के साथ मालवांचल के कई जिलों में पाला पड़ने के आसार रहेंगे. हालांकि वर्तमान में ठंड का असर उतना नहीं है, लेकिन धीरे-धीरे मौसम में बदलाव के कारण ठंड का असर देखने को मिल रहा है."

शीतलहर के साथ कंपकपाएंगे हाड़ (ETV Bharat)

कई राज्यों में पड़ेगा फेंगल का असर

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक "फेंगल तूफान का असर दक्षिण भारतीय राज्यों में ज्यादा पड़ेगा. जिसमें तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में तेज हवा चलने के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. बुधवार को बंगाल की खाड़ी से यह चक्रवर्ती तूफान उठेगा. इसके अगले 48 घंटे में तमिलनाडु से टकराने की आशंका है. दरअसल, बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग में लगातार कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिसका जिक्र मौसम विभाग ने भी किया है. यही वजह है कि तूफान के कारण होने वाली भारी बारिश से बचाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं.

मालवा अंचल में पाला पड़ने के आसार (Getty Image)

एमपी में हो सकता है फेंगल साइक्लोन का असर

बताया जा रहा है कि तूफान के दौरान तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के असर है. वहीं इन राज्यों के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. यही वजह है कि तूफान से प्रभावित होने वाले राज्यों में एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट किया गया है. इन राज्यों की ओर उड़ान भरने वाली एयरलाइंस के लिए भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर दी गई है. इधर मध्य प्रदेश में भी तूफान के कारण मौसम में बदलाव की संभावना है. इस दौरान कई जिलों में तापमान में कमी होगी. जिसका मामूली असर नजर आएगा. हालांकि राज्य के शेष इलाकों में तूफान के बाद ठंड बढ़ने की संभावना मौसम विशेषज्ञों ने जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details