धर्मशाला: अगर आप भी ऑनलाइन ट्रेडिंग और शॉपिंग करते हैं तो जरा सावधान हो जाइए. क्योंकि इन दिनों साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से सामने आया है. यहां साइबर ठगों ने दो लोगों से ₹61.72 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है. शिकायतकर्ताओं को फेक वेबसाइट और ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लाखों रुपये की चपत लगाई गई है. जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने साइबर थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई है. इन दोनों ही मामलों में शिकायतकर्ताओं ने करीब 30 ट्रांजेक्शन के माध्यम से शातिरों के अलग-अलग खातों में राशि जमा कराई है.
जानकारी के अनुसार योल निवासी एक व्यक्ति को शातिर ठगों ने फेक वेबसाइट के माध्यम से ₹53.50 लाख रुपये की चपत लगाई है. ऑनलाइन ट्रेडिंग का कार्य करने वाले व्यक्ति को शातिरों ने अपने झांसे में फंसाया और इंस्टीट्यूशनल अकाउंट के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना दी. जिसमें व्यक्ति ऑनलाइन ट्रेडिंग करते हुए पैसे जमा करता रहा और शातिर उसे ठगते रहे.
ट्रेडिंग की राशि व्यक्ति के खाते में जाए, इसके लिए उसकी फर्जी वेबसाइट बना दी गई. जिस पर व्यक्ति ने ठगों पर विश्वास कर लिया और करीब 21 ट्रांजेक्शन के माध्यम से शातिरों के खातों में 53.50 लाख रुपये की राशि जमा करवा दी. ठगी का एहसास होने पर व्यक्ति ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज करवाया है.